यशस्वी जायसवाल ने राजकोट टेस्ट के तीसरे दिन इंग्लैंड की धज्जियां उड़ाकर रख दी है. 22 साल के इस युवा ओपनर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अपना तीसरा टेस्ट शतक ठोक दिया है. यशस्वी ने कवर की दिशा में खूबसूरत चौका जड़कर 122 गेंदों में इस सीरीज की अपनी दूसरी सेंचुरी पूरी की. इस दौरान उन्होंने 9 चौके और 5 गगनचुंबी छक्के जड़े. उनकी पारी की बदौलत भारत मजबूत स्थिति में पहुंच गया है.
शुरू में समय लेने के बाद यशस्वी ने अपनाया रौद्र रूप
भारत की दूसरी पारी शुरू होने के बाद यशस्वी और रोहित की जोड़ी ने सधी हुई शुरुआत की. बाएं हाथ के खब्बू बल्लेबाज यशस्वी ने अपनी पहली बाउंड्री 49वीं गेंद पर लगाई. इसके बाद उन्होंने अपनी पारी को बुनना जारी रखा. 27वें ओवर में यशस्वी ने जेम्स एंडरसन को राडार पर लिया और पहले छक्का और फिर लगातार दो गेंदों पर दो चौके जड़े. अगले ओवर में टॉम हार्टली की गेंद को छक्के के लिए भेजकर उन्होंने 80 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया.
इसके बाद उन्होंने अपने गियर की टॉप में ही रखा. उन्होंने इंग्लैंड के गेंदबाजों को मैदान के चारों ओर शॉट्स मारे और अर्धशतक से शतक की दूरी सिर्फ 42 गेंदों में तय कर ली. यशस्वी का यह लगातार दूसरा शतक है. उन्होंने विशाखापट्टनम में खेले गए पिछले टेस्ट मैच में 209 रनों की पारी खेली थी.
भारत की पकड़ मजबूत
इससे पहले भारतीय गेंदबाजों ने जबरदस्त वापसी करते हुए इंग्लैंड को 319 रनों पर समेट दिया. बता दें कि दूसरे दिन की समाप्ति पर मेहमान टीम का स्कोर 207/2 था. इसके बाद देर रात को खबर आई कि दिग्गज ऑफ स्पिनर आर अश्विन फैमिली इमरजेंसी के कारण इस टेस्ट मैच से हट गए हैं. ऐसे में टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ने वाली थी, लेकिन मोहम्म सिराज की अगुवाई में गेंदबाजों ने इंग्लैंड को जल्दी ढेर कर दिया और पहली पारी के आधार पर भारत को 126 रनों की बढ़त हासिल हुई.
दूसरी पारी में कप्तान रोहित शर्मा का विकेट जल्दी जाने के बाद यशस्वी ने शुभमन गिल के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी निभाई, जिससे मैच पर टीम इंडिया की पकड़ मजबूत हो गई है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
यशस्वी जायसवाल ने उड़ाई इंग्लैंड की धज्जियां, जड़ दिया ताबड़तोड़ शतक