चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है. जिसके पहले मैच को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है. नागपुर वनडे में भारत के 2 खिलाड़ियों को डेब्यू करने का मौका मिला है.
जबकि भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली प्लेइंग इलेवन से बाहर हो गए हैं. वही कुलदीप यादव और मोहम्मद शमी लंबे अरसे के बाद वनडे खेलते हुए नजर आने वाले हैं.
हर्षित और यशस्वी को मिली डेब्यू कैप
इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और हर्षित राणा को वनडे डेब्यू करने का मौका मिला है. हर्षित ने हाल ही में टी20 डेब्यू किया था. हर्षित को डेब्यू कैप भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने दी. वही यशस्वी जायसवाल को डेब्यू कैप कप्तान रोहित शर्मा ने दी.
𝘼 𝙢𝙤𝙢𝙚𝙣𝙩 𝙩𝙤 𝙘𝙝𝙚𝙧𝙞𝙨𝙝 𝙛𝙤𝙧 𝙔𝙖𝙨𝙝𝙖𝙨𝙫𝙞 𝙅𝙖𝙞𝙨𝙬𝙖𝙡 & 𝙃𝙖𝙧𝙨𝙝𝙞𝙩 𝙍𝙖𝙣𝙖! 👏 👏
— BCCI (@BCCI) February 6, 2025
ODI debuts ✅ ✅ as they receive their ODI caps from captain Rohit Sharma & Mohd. Shami respectively! 👍 👍
Follow The Match ▶️ https://t.co/lWBc7oPRcd#TeamIndia |… pic.twitter.com/b2cT8rz5bO
जिसमें उन्होंने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटके थे. वही टी20 और टेस्ट में तहलका मचाने के बाद यशस्वी को वनडे में कमाल करने का मौका रोहित शर्मा ने दिया है.
विराट कोहली चोटिल होने की वजह से नागपुर वनडे में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे. इस बात की जानकारी खुद कप्तान रोहित शर्मा ने दी है. रोहित ने बताया कि विराट को कल रात घुटने में समस्या हुई है. जिसकी वजह से वो मुकाबला नहीं खेल पाएंगे.
भारत प्लेइंग इलेवन : रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, श्रेयस अय्यर, शुबमन गिल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी
इंग्लैंड प्लेइंग इलेवन: बेन डकेट, फिलिप सॉल्ट (विकेटकीपर), जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्से, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, साकिब महमूद
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

IND vs ENG: हर्षित राणा और यशस्वी जायसवाल को मिली डेब्यू कैप, विराट कोहली हुए प्लेइंग इलेवन से बाहर