भारतीय टीम के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने टेस्ट क्रिकेट में धांसू शुरुआत की है. 22 वर्षीय यशस्वी जब भी बल्लेबाज करने उतर रहे हैं, एक नया रिकॉर्ड बना दे रहे हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी पुणे टेस्ट मैच में भारत की पहली पारी के दौरान उन्होंने इस साल 1000 टेस्ट रन पूरे किए थे. 23 साल के होने से पहले एक कैलेंडर ईयर में हजार टेस्ट रन बनाने वाले वो पहले भारतीय बल्लेबाज बने थे. अब पुणे टेस्ट की चौथी पारी में यशस्वी ने छक्के से खाता खोलकर एक नया कीर्तिमान बना दिया है.

ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय बल्लेबाज

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पुणे में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच का आज (26 अक्टूबर) तीसरा दिन है. न्यूजीलैंड की टीम अपनी दूसरी पारी में कल के स्कोर - 198/5 - को आगे बढ़ाते हुए 255 पर जाकर सिमटी. पहली पारी के आधार पर उन्होंने 103 रन की अहम बढ़त हासिल की थी. इस तरह भारत के सामने कीवी टीम ने 359 रन का मुश्किल लक्ष्य रखा. इस टारगेट को हासिल करने के इरादे से उतरी टीम इंडिया को यशस्वी जायसवाल ने आतिशी शुरुआत दिलाई. 

यशस्वी ने पहला ओवर लेकर आए टिम साउदी की दूसरी गेंद पर कड़ाकेदार छक्का जड़कर खाता खोला. इसके साथ ही उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में एक कैलेंडर ईयर में 30 छक्के के आंकड़े को भी छू लिया. इससे पहले कोई भी भारतीय बल्लेबाज टेस्ट में एक साल में इतने छक्के नहीं लगा पाया था. वीरेंद्र सहवाग ने 2008 में 22 छक्के जड़े थे, लेकिन यशस्वी उनसे काफी आगे निकल चुके हैं. 

वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने के करीब यशस्वी

यशस्वी ने धमाकेदार बल्लेबाजी जारी रखते हुए लंच तक 36 गेंद में 46 रन पर नाबाद हैं. उन्होंने अब तक 3 चौके और 3 छक्के लगाए हैं. यशस्वी टेस्ट क्रिकेट में छक्कों के एक खास वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने के बेहद करीब पहुंच गए हैं. दरअसल, टेस्ट क्रिकेट में एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रैंडन मैकुलम के नाम है. मैकुलम ने 2014 में 33 छक्के उड़ाए थे. यशस्वी इस महारिकॉर्ड को तोड़ने से महज दो हिट ही दूर हैं.

वीरेंद्र सहवाग-रोहित शर्मा छूटे पीछे

यशस्वी जायसवाल ने अपनी 46 रन की पारी के दौरान एक और बड़ा कारनामा कर दिया है. उन्होंने भारत में सबसे तेज 1000 टेस्ट रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. यशस्वी ने भारतीय सरजमीं पर महज 1315 गेंद में एक हजार टेस्ट रन का आंकड़ा छुआ है. इससे पहले यह रिकॉर्ड वीरेंद्र सहवाग के नाम था. सहवाग ने 1436 गेंद में भारत में एक हजार टेस्ट रन पूरे किए थे. वहीं टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा ने इस मुकाम को 1506 गेंद में हासिल किया था.

ये भी पढ़ें: टीम इंडिया को तीसरे दिन मिलेगा 'भगवान' का साथ? जानें कैसा रहेगा पुणे के मौसम का मिजाज

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Yashasvi Jaiswal Becomes Fastest Indian Batter To Score 1000 Test Runs In India Most sixes in a Calendar Year
Short Title
यशस्वी जायसवाल ने छक्के से खाता खोलकर रचा इतिहास, वीरेंद्र सहवाग-रोहित शर्मा सब
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Yashasvi Jaiswal Becomes Fastest Indian Batter To Score 1000 Test Runs In India Most sixes in a Calendar Year
Caption

यशस्वी जायसवाल.

Date updated
Date published
Home Title

यशस्वी जायसवाल ने छक्के से खाता खोलकर रचा इतिहास, वीरेंद्र सहवाग-रोहित शर्मा सब छूटे पीछे

Word Count
501
Author Type
Author