डीएनए हिंदी: 16 बार के WWE चैंपियन जॉन सीना (John Cena) के फैंस दुनिया भर में हैं और उनके रिंग में वापसी का सबको बेसब्री से इंतजार था. साल 2022 के आखिरी मुकाबले में सीना ने वापसी की और जीत दर्ज कर फैंस को शानदार तोहफा दिया. सीना ने इसके बाद एक ट्वीट किया जो वायरल हो रहा है. फैंस उन्हें दोबारा रिंग में देखकर काफी उत्सुक हैं. रिंग के चैंपियन ने भी एक ट्वीट कर फैंस और बाकी लोगों का शुक्रिया अदा किया है. उनका ट्वीट वायरल हो रहा है.
16 महीने बाद की वापसी, सीना हुए इमोशनल
16 महीने बाद जॉन सीना ने वापसी की और केविन ओनस के साथ रोमन और जायन के बीच भिड़ंत हुई. इस फाइट में उन्होंने जीत दर्ज कर फैंस को खुश कर दिया और ट्वीट कर सबका शुक्रिया भी अदा किया है.
Thank you @WWEUniverse for investing your time and energy with me. I never overlook how lucky I am to have 2 decades of moments filled with your voice and passion. To everyone behind the scenes, in the ring, live and around the world @WWE #ThankYou. #Smackdown
— John Cena (@JohnCena) December 31, 2022
जॉन सीना ने वापसी के बाद ट्वीट कर कहा कि वह रिंग में वापस आकर बहुत खुश हैं और फैंस के साथ WWE के पदाधिकारियों और बाकी लोगों का शुक्रिया अदा करता हूं. उनके ट्वीट पर फैंस खूब रिएक्शन दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत और सूर्यकुमार यादव रहे साल 2022 के टॉपर, विराट-रोहित का भी हाल जान लें
जॉन सीना को मिला है लिविंग लीजेंड का दर्जा
जॉन सीना को मौजूदा दौर में लीजेंड का दर्जा है. वह डब्ल्यूडब्ल्यूई रिंग के चैंपियन हैं और अपने अब तक के करियर में उन्होंने 2000 से ज्यादा मैच खेलें हैं और इनमें से 1756 मैच जीते हैं. 406 मुकाबलों में उन्हें हार मिली है. अपने अब तक के करियर में वह 47 से ज्यादा देशों में फाइट कर चुके हैं और दुनिया भर में उनके लाखों फैंस हैं.
यह भी पढ़ें: नए साल में एक्शन मोड में BCCI, रोहित-राहुल के साथ मीटिंग में दो टूक- 'टीम में तभी जगह जब...'
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
16 महीने बाद की वापसी और दुश्मन को दी पटखनी, फैंस के लिए इमोशनल हुआ चैंपियन