भारतीय टीम को बेंगलुरु टेस्ट में हार का मुंह देखना पड़ा है. उसे न्यूजीलैंड ने 8 विकेट से पटखनी दी. भारत ने 107 रन का टारगेट दिया था, जिसे कीवी टीम ने मुकाबले के पांचवें दिन (20 अक्टूबर) आसानी से चेज कर लिया. इस हार के बाद टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के प्वाइंट्स टेबल में बड़ा नुकसान हुआ है. भारत अभी भी टेबल में टॉप पर है, लेकिन उसका प्वाइंट पर्सेंटेज (PCT) 74.24 से गिरकर 68.05 हो गया है.
WTC फाइनल की राह हुई मुश्किल
न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली हार से भारतीय टीम को WTC फाइनल की रेस में जोर का झटका लगा है. अगले साल लॉर्ड्स में होने वाले फाइनल के लिए टीम इंडिया का क्वालिफाई करना काफी मुश्किल हो गया है. अगर उसे डब्ल्यूटीसी प्वाइंट्स टेबल में टॉप-2 में फिनिश करना है, तो अपने बाकी बचे 7 टेस्ट मैचों में से कम से कम 4 जीतने होंगे और 2 मुकाबले ड्रॉ कराने होंगे.
भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी दोनों टेस्ट मैच जीत जाती है, तो उसे ऑस्ट्रेलिया में 2 जीत की जरूरत होगी. साथ ही रोहित शर्मा ब्रिगेड चाहेगी कि वो कंगारू टीम से एक से ज्यादा मुकाबला नहीं हारे. अगर भारतीय टीम ऐसा नहीं कर पाती है, तो उसे दूसरी टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना होगा. ऑस्ट्रेलिया के कठिन दौरे को देखते हुए भारत का WTC फाइनल में पहुंचना मुमकिन नहीं लग रहा है.
न्यूजीलैंड को हुआ जबरदस्त फायदा
बेंगलुरु टेस्ट में मिली जीत से न्यूजीलैंड को जबरदस्त फायदा हुआ है. कीवी टीम दो स्थान की छलांग के साथ प्वाइंट्स टेबल में चौथे पायदान पर पहुंच गई है. हालांकि WTC फाइनल में पहुंचने की उनकी राह काफी कठिन है. न्यूजीलैंड को टॉप -2 में रहने के लिए अपने बाकी बचे पांचों टेस्ट मैच जीतने होंगे, जो बेहद मुश्किल है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
WTC फाइनल में नहीं पहुंच पाएगी टीम इंडिया! न्यूजीलैंड से मिली हार के बाद लगा जोर का झटका