भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई थी, जिसे कीवी टीम ने 3-0 से अपने नाम कर लिया है. हालांकि सीरीज हारने के बाद भी टीम इंडिया के पास तीसरा टेस्ट जीतने का अच्छा मौका था. लेकिन टीम 147 रन के लक्ष्य को भी हासिल नहीं कर सकी. इस हार के बाद टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में जोर का झटका लगा है. दरअसल, टीम ने मुंबई टेस्ट गंवाने के बाद WTC अंक तालिका में अपना पहला स्थान भी गंवा दिया है. अब टीम का फाइनल खेलना बेहद मुश्किल लग रहा है.
WTC अंक तालिका में भारत को झटका
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 अंक तालिका में टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. क्योंकि मुंबई टेस्ट से पहले टीम इंडिया पाइंट्स टेबल में पहले स्थान पर थी. लेकिन मैच हारते ही टीम इंडिया दूसरे स्थान पर खिसक गई है. उनकी जगह ऑस्ट्रेलिया पहले स्थान पर पहुंच गई. टीम इंडिया ने अब तक 14 मैचों में 8 जीत और 5 हार का सामना किया है और टीम के पास 98 अंक हैं. इसके अलावा टीम का पीसीटी 58.330 है. वहीं ऑस्ट्रेलिया ने 12 मैचों में 8 जीत दर्ज की है. तीसरे स्थान पर श्रीलंका, चौथे पर न्यूजीलैंड और 5वें पर साउथ अफ्रीका विराजमान है.
इस तरह फाइनल खेल सकती है टीम इंडिया
भारतीय टीम को अब ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है, जहां बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जानी है. दोनों टीमें एक दूसरे से 5 मैचों की सीरीज खेलेगी. हालांकि दोनों टीमों के लिए WTC को ध्यान में रखते हुए ये सीरीज जरूरी है. लेकिन भारत के लिए तो अब हर हाल में सीरीज जीतना जरूरी हो गया. यहां तक सिर्फ सीरीज नहीं बल्कि टीम इंडिया को 5 में से 4 जीत दर्ज करनी ही कनी पड़ेगा. जबकि एक मुकाबला ड्रॉ पर खत्म करवाना होगा. तभी WTC फाइनल में टीम इंडिया अपनी जगह बना सकती है. क्योंकि श्रीलंका, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका टीम इंडिया को कड़ी टक्कर दे रही हैं. हालांकि ऑस्ट्रेलिया फाइनल के लिए प्रबल दावेदार है.
मुंबई टेस्ट में मिली शर्मनाक हार
टीम इंडिया ने 25 रनों से मुंबई टेस्ट गंवा दिया है. न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए 235 रन बनाए थे. इसके जवाब में टीम इंडिया 263 रन बनाने में कामयाब हुई थी. टीम इंडिया जरूर बढ़त बना ली थी. लेकिन टीम के लिए ये बढ़त काम नहीं आ सकी. उसके बाद कीवी टीम ने तीसरी पारी में 174 रन बनाए और भारत को 147 रनों का टारगेट दिया. इस छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया 121 रनों पर ही ढेर हो गई और 25 रनों से मुकाबला गंवा दिया.
यह भी पढ़ें- टीम इंडिया पर लगा 'बॉल टेंपरिंग' का आरोप, मुश्किल में फंसा ये स्टार प्लेयर
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
न्यूजीलैंड से टेस्ट सीरीज में मिली करारी हार के बाद टीम इंडिया को लगा जोर का झटका