साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच दो टेस्ट सीरीज का पहला मैच 26 दिसंबर से खेला गया था, जिसे अफ्रीका ने 2 विकेट से अपने नाम कर लिया है. साउथ अफ्रीका के लिए ये जीत कोई आम जीत नहीं है, बल्कि इस जीत के साथ टीम आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. दरअसल, पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में टीम को एक जीत की जरूरत थी, जो टीम तो मिल गई है. ऐसे में टीम WTC Final में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है. वहीं अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल में पहुंचने की लड़ाई चल रही है. आइए जानते हैं कब और कहां फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.
साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा था. इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी की और टीम सिर्फ 211 रन ही बना सकी. इसके जवाब में अफ्रीका की टीम ने 301 रन बना दिए और 90 रनों की विशाल बढ़त हासिल कर ली. ऐसे में पाकिस्तान की टीम दूसरी पारी में 237 रनों पर ऑलआउट हो गई और टीम ने अफ्रीका को 147 रनों का टारगेट दिया.अफ्रीका ने 147 रनों को 2 विकेट रहते पूरा कर लिया और जीत दर्ज की.
कब और कहां खेला जाएगा फाइनल मुकाबला
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला लंदन के लॉर्ड्स मैदान पर खेला जाएगा. ये मुकाबला साल 2025 में 11 जून से 15 जून से खेला जाएगा. भारतीय समयानुसार ये मैच दोपहर 3.30 बजे से खेला जाएगा. वहीं लंदन के हिसाब से ये मैच सुबह 10 बजे से होगा.
क्या भारत बनाई फाइनल में जगह?
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए टीम इंडिया की राहें काफी मुश्किल नजर आ रही है. लेकिन टीम की फाइनल में पहुंचने के लिए काफी उम्मीदें है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न टेस्ट खेला जा रहा है, जिसके बाद दोनों टीमें एक मैच और खेला जाएगा. अगर टीम इंडिया ये दोनों मुकाबले जीत लेती है, तो टीम फाइनल में पहुंच जाएगी. लेकिन अगर दोनों मुकाबले में टीम एक भी मैच गंवाती है, तो टीम को दूसरी टीमें के निर्णय पर निर्भर रहना होगा.
यह भी पढ़ें- Koneru Humpy: कोनेरू हम्पी ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, दूसरी बार जीता Rapid
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
साउथ अफ्रीका बनी फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम, जानें कब, और कहां खेला जाएगा WTC Final?