डीएनए हिंदी: टी20 क्रिकेट के रोमांचक सीजन के बाद फैंस अब टेस्ट में बल्लेबाजों और गेंदबाजों की परीक्षा देखने के लिए बेकरार हैं. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) के फाइनल मुकाबले में भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) की टीमें 7 जून से लंदन के द ओवल में आमने सामने होंगी. भारतीय टीम लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची है तो कंगारुओं ने पहली बार यह मुकाम हासिल किया है. पिछली बार भारतीय टीम को फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड से हार का सामना करना पड़ा था. इस बार भारतीय टीम पिछले निराशा को दूर कर खिताब के साथ देश लौटना चाहेगी. इस रोमांचक मुकाबले को भारत में कब, कहां और कैसे लाइव देख सकते हैं, चलिए इसकी पूरी डिटेल्स जानते हैं.
ये भी पढ़ें: Virat Kohli, Sachin या Dravid, देखें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किसने बनाए हैं टेस्ट में सबसे ज्यादा रन
WTC 2023 Final भारतीय समयानुसार कब शुरू होगा?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला 7 से 11 जून के बीच होगा. यह टेस्ट मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3:00 बजे शुरू होगा.
WTC 2023 Final मुकाबला किस वेन्यू पर खेला जाएगा?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला इंग्लैंड में खेला जाएगा. इसके लिए लंदन के द ओवल क्रिकेट ग्राउंड को मेजबानी दी गई है.
WTC 2023 के Final मुकाबले को भारत में कहां लाइव देख सकते हैं?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का सीधा प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा. आप ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के लिए Disney+ Hotstar ऐप पर लॉग इन कर सकते हैं.
WTC 2023 Final के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम
ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, कैमरून ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मारनस लबुशेन, नाथन लायन, टोड मर्फी, स्टीव स्मिथ , मिचेल स्टार्क और डेविड वार्नर.
WTC 2023 Final के लिए भारतीय टीम
भारत: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट और ईशान किशन (विकेटकीपर).
ये भी पढ़ें: GT के खिलाफ मुकाबले में पहले क्यों रोए थे MS Dhoni? खिताब जीतने के बाद बताई वजह
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
कब खेला जाएगा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबला, कहां और कैसे देखें लाइव, जानें सभी डिटेल्स