डीएनए हिंदी: शुक्रवार को भारतीय रेसलिंग फेडरेशन के चुनाव पर चंडीगढ़ हाई कोर्ट ने रोक लगा दी. आपको बता दें कि भारतीय रेसलिंग फेडरेशन के अध्यक्ष पद सहित कई पदों के लिए चुनाव 12 अगस्त को होने वाले थे. हालांकि अब चंडीगढ़ हाई कोर्ट ने इस चुनाव पर रोक लगा दी है. इस चुनाव में बृजभूषण शरण सिंह के करीबी माने जाने वाले संजय सिंह अध्यक्ष पद के लिए खड़े हुए थे. उनके सामने चुनौती पेश करने वाली 2010 राष्ट्रमंडल खेलों की चैंपियन अनीता श्योराण थीं. चुनाव को लेकर धरना देने वाले पहलवानों ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करने का फैसला भी किया था. यह कॉन्फ्रेंस दिल्ली में राजघाट पर होनी थी. हालांकि अभी तक इसको पहलवानों की ओर से कोई जानकारी नहीं मिली है और न ही कॉन्फ्रेंस हुई है. 

ये भी पढ़ें: लिटन दास को नजरअंदाज कर दुनिया के नंबर वन ऑलराउंडर को बांग्लादेश ने बना दिया कप्तान

आपको बता दें कि अपने जमाने के दिग्गज पहलवान करतार सिंह उन पांच उम्मीदवारों में शामिल हैं जो भारतीय कुश्ती महासंघ के चुनाव में उपाध्यक्ष का चुनाव लड़ रहे हैं. बैंकाक (1978) और सियोल (1986) में स्वर्ण पदक जीतने वाले करतार इससे पहले डब्ल्यूएफआई के महासचिव रह चुके हैं और उन्हें कई सालों का प्रशासनिक अनुभव है. उनके अलावा उपाध्यक्ष पद की दौड़ में असित कुमार साहा (बंगाल), जय प्रकाश (दिल्ली), मोहन यादव (मध्य प्रदेश) और एन फोनी (मणिपुर) शामिल हैं.

अध्यक्ष पद के लिए डब्ल्यूएफआई के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के करीबी संजय कुमार सिंह (उत्तर प्रदेश) और राष्ट्रमंडल खेल 2010 की स्वर्ण पदक विजेता अनीता श्योराण के बीच सीधा मुकाबला होना है. बताया जा रहा है कि 38 वर्षीय अनीता को बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट और साक्षी मलिक सहित उन छह पहलवानों का समर्थन हासिल है जिन्होंने बृजभूषण के खिलाफ जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन किया था. 

ये भी पढ़ें: वेस्टइंडीज के दिग्गज भी कांप गए थे, जब यशपाल शर्मा ने वर्ल्डकप 1983 में उठाया बल्ला

अनीता बृजभूषण के खिलाफ यौन उत्पीड़न के मामले में गवाह भी है. इन चुनावों के लिए चुनाव अधिकारी नियुक्त किए गए न्यायमूर्ति (रिटायर्ड) एमएम कुमार ने सोमवार को जो आधिकारिक सूची जारी की उसके अनुसार संयुक्त सचिव के दो पदों के लिए चार जबकि कार्यकारी समिति के पांच पदों के लिए सात उम्मीदवार मैदान में हैं. बृजभूषण गुट ने सभी 15 पदों के लिए नामांकन भरे हैं और रिपोर्ट के अनुसार वह कई प्रमुख पदों पर जीत के दावेदार हैं.

चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची

अध्यक्ष: अनिता श्योराण, संजय कुमार सिंह.
वरिष्ठ उपाध्यक्ष: देवेंदर कादियान, आईडी नानावटी
उपाध्यक्ष : असित कुमार साहा, जय प्रकाश, करतार सिंह, मोहन यादव, एन फोनी.
महासचिव: दर्शन लाल, प्रेम चंद लोचब.
कोषाध्यक्ष: दुष्यंत शर्मा, सत्यपाल सिंह देशवाल.
संयुक्त सचिव: बेलिपडी गुणरंजन शेट्टी, कुलदीप सिंह, आरके पुरूषोत्तम, रोहताश सिंह.
कार्यकारी सदस्य: अजय वैद, एम. लोगानाथन, नेविकुओली खात्सी, प्रशांत राय, रजनीश कुमार, रतुल सरमा, उम्मेद सिंह.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
wrestling-federation-of-india-election-stay-order-by-high-court-wrestling protest brij bhushan singh wfi
Short Title
चंडीगढ़ हाई कोर्ट ने कुश्ती संघ के चुनाव पर लगाई रोक, अब 12 अगस्त को नहीं होंगे
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
wrestling-federation-of-india-election-stay-order-by-high-court-wrestling protets brij bhushan singh wfi
Caption

wrestling-federation-of-india-election-stay-order-by-high-court-wrestling protets brij bhushan singh wfi

Date updated
Date published
Home Title

कुश्ती संघ के चुनाव पर HC ने लगाई रोक, 12 अगस्त को नहीं होगी वोटिंग

Word Count
495