डीएनए हिंदी: बुधवार से जारी दिल्ली के जंतर मंतर पर पहलवानों के धरने (Wrestler Protest) ने अब और बड़ा रूप ले लिया है. गुरुवार को इस धरने में शामिल होने के लिए सीपीएम की नेता वृंदा कारत (Brinda Karat) पहुंची लेकिन पहलवानों उन्हें तुरंत मंच से नीते उतार दिया. बता दें कि भारत को ओलंपिक में पदक दिलाने वाले बजरंग पूनिया (Bajrang Punia), साक्षी मलिक (Sakshi) के साथ विनेश फोगाट (Vinesh Phogat), सरीता मोर (Sarita Mor) और जितेंद्र समेत 30 पहलवानों ने जंतर मंतर पर रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और कई बड़े आरोप लगाए.
#WATCH | CPI(M) leader Brinda Karat asked to step down from the stage during wrestlers' protest against WFI at Jantar Mantar in Delhi. pic.twitter.com/sw8WMTdjsk
— ANI (@ANI) January 19, 2023
आपको बता दें कि विनेश फोगाट ने बृजभूषण सिंह पर कई बड़े आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि मैं ऐसे कई महिला पहलवानों को जानती हूं जिनका यौन शोषण हुआ है. तीन बार राष्ट्रमंडल खेलों की पदक विजेता और भाजपा नेता बबीता फोगाट ने धरने पर बैठे पहलवानों को उनकी मांगे पूरी करने का आश्वासन दिया जो भारतीय कुश्ती महासंघ को भंग करने की मांग कर रहे हैं. तीन बार की राष्ट्रमंडल चैंपियन विनेश फोगाट और ओलंपिक कांस्य पदक विजेता बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक समेत भारत के शीर्ष पहलवान जंतर मंतर पर लगातार दूसरे दिन धरने पर बैठे हुए हैं.
ऑस्ट्रेलिया को चैंपियन बनाने वाले कप्तान पर गर्लफ्रेंड ने बरसाए थप्पड़, देखें मारपीट का वीडियो
बुधवार की शाम को एक और महिला पहलवन दिव्या काकरान ने धरने पर बैठे पहलवानों द्वारा लगाए गए आरोपों को गलत बताया. कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में दिव्या ने भारत को कांस्य पदक दिलाया था. उन्होंने कहा कि मैं 14 साल की उम्र से कैंप में जा रही हैं और मैंने ऐसा कभी नहीं सुना और न ही मेरे साथ कभी ऐसा हुआ. बृजभूषण ने भी अपने पद से इस्तिफा देने से मना कर दिया और कहा की मेरे खिलाफ साजिश हो रही है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
धरने में पहुंची CPM नेता की नहीं चली नेतागीरी, पहलवानों ने मंच से उतारा, देखें वीडियो