वीमेंस प्रीमियर लीग सीजन 3 का इंतजार खत्म हो गया है.  WPL 2025 का पहला मैच गतविजेता रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात जायंट्सल के बीच 14 फरवरी को खेला जाएगा.

WPL के ओपनिंग मैच में एलिस पेरी, स्मृति मंधाना, हरलीन देओल और एश गार्डनर जैसी कई फेमस क्रिकेटर एक्शन में नजर आएगी. फैंस इस मैच का मजा स्टेडियम में जाकर देख सकते हैं. हम आपको इस मुकाबले के टिकट से जुड़ी हर जानकारी फैंस को बताएंगे. चलिए हम आपको बताते हैं.

पनीर से भी सस्ती टिकट 

वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबलें 4 वेन्यू पर खेले जाएंगे. बीसीसीआई ने इसका शेड्यूल पहले ही जारी कर दिया है.  WPL 2025 का पहला फेज बडोदरा में खेला जाएगा. जहां कुल 6 मैच खेले जाएंगे. आरसीबी और गुजरात के ओपनिंग मैच की टिकट काफी सस्ती है. इस मैच के टिकट की शुरुआत 100 रुपये से हो रही है.  

इसके बाद दूसरे फेज का मैच बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जाएंगे. जहां टिकट की कीमत 200 से 300 के बीच है. ये प्राइस  वेन्यू और बैठने की जगह के आधार पर अलग-अलग होंगी. जबकि तीसरे और चौथे फेज के टिकटों की शुरुआत अभी नही हुई है. 

यहां से खरीदे जाएंगे टिकट 

WPL 2025 के पहले और दूसरे फेज के मैचों की टिकट ब्रिकी फैंस बड़ी आसानी से हासिल कर सकते हैं.  BCCI के टिकटों का ब्रिकी साझेदार BookMyShow है.

इस प्लेटफॉर्म के जरिए ऑनलाइन टिकट खरीद लेंगे. इसके अलावा फैंस WPL की आधिकारिक वेबसाइट www.wplt20.com और इसके ऐप के जरिए भी टिकट खरीद सकते हैं.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
WPL 2025: Where To Buy Tickets For RCB vs GG 1st Match At Kotambi Stadium Vadodara?
Short Title
WPL 2025: आरसीबी और गुजरात के मैच की टिकट, जानें कैसे और कहां से खरीदें?
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
wpl 2025
Date updated
Date published
Home Title

WPL 2025: पनीर से भी सस्ता है आरसीबी और गुजरात के मैच की टिकट, जानें कैसे और कहां से खरीदें?

Word Count
283
Author Type
Author
SNIPS Summary
वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले 4 वेन्यू पर खेले जाएंगे. जिसका शेड्यूल बीसीसीआई ने जारी कर दिया है. सीजन का पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात जायंट्स के बीच 14 फरवरी को पहला मैच खेला जाएगा.