वीमेंस प्रीमियर लीग का दूसरा सीजन यानी डब्ल्यूपीएल 2024 का आगाज शुक्रवार 23 फरवरी से होने जा रहा है. इसका पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा, जो बेंगलुरु में शाम 7.30 बजे खेला जाना है. बीसीसीआई ने काफी समय पहले ही इसके शेड्यूल का ऐलान कर दिया है. इस लीग का पहला सीजन मुंबई इंडियंस ने अपने नाम किया था और अब वो दूसरे सीजन की शुरुआत करने के लिए भी तैयार है. मुंबई और दिल्ली के बीच ही डब्ल्यूपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला खेला गया था. आइए जानते हैं कि महिला प्रीमियर लीग 2024 को टीवी पर कब और कहां देख सकते हैं और साथ ही इसकी लाइव स्ट्रीमिंग कहां होगी.
यह भी पढ़ें- पिछले साल से कितना बदला WPL? यहां जानें सबकुछ
कब से शुरू होगा WPL 2024?
वीमेंस प्रीमियर लीग का आगाज मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच शुक्रवार 23 फरवरी से होगा.
कब खेला जाएगा WPL 2024 का मुकाबला?
वीमेंस प्रीमियर लीग 2024 का पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा, जबकि 7 बजे टॉस होगा.
कहां खेला जाएगा WPL 2024 का पहला मुकाबला?
वीमेंस प्रीमियर लीग 2024 का पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच बेंगलुरु में खेला जाएगा.
टीवी पर कहां देख सकते हैं WPL 2024?
वीमेंस प्रीमिर लीग 2024 के सभी मुकाबले टीवी पर स्पोर्ट्स 18 एचडी और एसडी पर लाइव देख सकते हैं.
कहां होगी WPL 2024 की लाइव स्ट्रीमिंग?
वीमेंस प्रीमियर लीग 2024 के सभी मुकाबलों की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा पर होगी.
दिल्ली कैपिटल्स की टीम
एलिस कैप्सी, अरुंधति रेड्डी, जेमिमाह रोड्रिग्स, जेस जोनासेन, लॉरा हैरिस, मारिज़ैन कप्प, मेग लैनिंग, मिन्नू मणि, पूनम यादव, राधा यादव, शैफाली वर्मा, शिखा पांडे, स्नेहा, दीप्ति, तानिया भाटिया, तितास साधु, एनाबेल सदरलैंड*, अपर्णा मंडल और अश्वनी कुमार.
मुंबई इंडियंस की टीम
अमनजोत कौर, अमेलिया केर, क्लो ट्रायोन, हरमनप्रीत कौर, हेले मैथ्यूज, हुमैरा काज़ी, इस्सी वोंग, जिन्तिमनी कलिता, नट साइवर-ब्रंट, पूजा वस्त्राकर, प्रियंका बाला, सैका इशाक, यास्तिका भाटिया, शबनीम इस्माइल, एस सजना, अमनदीप कौर, फातिमा जाफ़र, कीर्तन और बालाकृष्णन.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
दिल्ली और मुंबई के बीच होगा WPL 2024 का आगाज, जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव