डीएनए हिंदी: महिला प्रीमियर लीग 2024 के लिए नीलामी से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने 7 दिसंबर को नई सम्मानित समिति के सदस्यों की घोषणा की है. इस कमेटी के तहत डब्ल्यूपीएल के विकास होना है. ये समिति का लक्ष्य महिला खिलाड़ियों और क्रिकेट को बढ़ावा देना है. बीसीसाई ने रोजर बिन्नी से लेकर जय शाह तक कई लोगों को अहम जिम्मेदारियां दी है. आइए जानते हैं कि किसे क्या जिम्मा मिला है.
यह भी पढ़ें- गंभीर-श्रीसंत के खिलाफ लिया जाएगा कड़ा एक्शन? सैयद किरमानी का बड़ा बयान
बीसीसीआई ने महिला प्रीमियर लीग 2024 से पहले नई समेटी का गठन किया है. इसमें रोजर बिन्नी को अध्यक्ष बनाया गया है. वहीं जय शाह को संयोजक का जिम्मा मिला है. वहीं अरुण धूमल को आईपीएल अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी थी. रजीव शुक्ला को बीसीसीआई का उपाध्यक्ष का जिम्मा मिला है. आशीष शेलार को बीसीसीआई मानद कोषाध्यक्ष, देवजीत सैकिया को बीसीसीआई मानद संयुक्त सचिव का जिम्मा मिला है. इसके अलावा कमेटी में मधुमती लेले और प्रभतेज भाटिया भी शामिल हैं.
🚨 NEWS 🚨
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) December 7, 2023
BCCI announces esteemed Committee Members for Women's Premier League.
Details 🔽 #TATAWPL https://t.co/xqudYTf7O1
कब होगा WPL 2024 के लिए ऑक्शन?
बीसीसीआई ने महिला प्रीमियर लीग 2024 के लिए नीलामी की तारीख 9 दिसंबर रखी है, जो मुंबई में आयोजित होगी. इस बार टीमें 17.65 करोड़ रुपये की खर्च कर सकती है. डब्ल्यूपीएल 2024 नीलामी में कुल 165 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है. इसमें से 104 भारतीय और 61 विदेशी खिलाड़ी है. जबकि 15 खिलाड़ी एसोसिएट नेशन से हैं. डब्ल्यूपीएल 2024 नीलामी को आप टीवी पर स्पोर्ट्स 18 पर लाइव देख सकते हैं. इसके अलावा जियो सिनेमा एप पर इसकी लाइव स्ट्रीमिंग होगी.
कौन जीता था WPL 2024 का पहला सीजन?
महिला प्रीमियर लीग का पहला सीजन साल 2023 में खेला गया था. वहीं अब ये इसका दूसरा सीजन होगा. पहला सीजन मुंबई इंडियंस ने अपने नाम किया था. हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में मुंबई ने डब्ल्यूपीएल 2023 फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स को करारी शिकस्त दी थी और लीग का पहला खिताब अपने नाम किया था. इस लीग के पहले ही सीजन को लोगों ने काफी पसंद किया था और अब दूसरा सीजन भी काफी रोमांटक हो सकता है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
बीसीसीआई ने नई कमेटी का किया ऐलान, शाह और बिन्नी समेत इनको मिला बड़ा जिम्मा