डीएनए हिंदी: न्यूजीलैंड की सोफी डेवाइन (Sophie Devine) के 36 गेंद में 99 रन की मदद से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (Royal Challengers Bangalore) ने शनिवार को वूमेंस प्रीमियर लीग (Women's Premier League) के मैच में गुजरात जाइंट्स (Gujarat Giants) को 8 विकेट से हरा दिया. डेवाइन ने आतिशी बल्लेबाजी का वो नजारा पेश किया कि ब्रेबोर्न स्टेडियम पर बैठा हर दर्शक बरसों तक उसे याद रखेगा. आरसीबी ने 189 रन का मुश्किल लक्ष्य 27 गेंद बाकी रहते महज दो विकेट खोकर हासिल कर लिया और लगातार दूसरी जीत से प्लेआफ की उम्मीदें कायम रखी हैं. क्रिकेटर बनने से पहले न्यूजीलैंड के लिये हॉकी भी खेल चुकी डेवाइन ने अपनी पारी में आठ छक्के और नौ चौके लगाए. इससे पहले दक्षिण अफ्रीका की स्टार बल्लेबाज लौरा वोल्वार्ट के 42 गेंद में 68 रन की मदद से गुजरात जाइंट्स ने चार विकेट खोकर 188 रन बनाए.
ये भी पढ़ें: Shaheen Afridi मचाया गदर, 15 गेंदों में ठोके 44 रन, तेज गेंदबाजों पर आगे निकलकर लगाए छक्के
एश्ले गार्डनर ने 26 गेंद में 41 रन की पारी खेली. हरलीन देओल और डी हेमलता ने आखिरी ओवर में मेगान शट को दो छक्के और दो चौके लगाकर 22 रन निकाले. जवाब में आरसीबी ने पहले ही ओवर से आक्रामक बल्लेबाजी की. कप्तान स्मृति मंधाना और डेवाइन ने तेज गति से रन बनाए. डेवाइन ने स्पिनर तनुजा कंवर की गेंद पर मिडविकेट पर एक छक्का जड़ा जो 94 मीटर तक गया. आरसीबी का स्कोर नौवें ओवर में बिना किसी नुकसान के 125 रन था. मंधाना 31 गेंद में 37 रन बनाकर आउट हुईं. दूसरे छोर से डेवाइन का तेजी से रन बनाने का सिलसिला जारी रहा लेकिन बदकिस्मती से वह शतक से एक रन से चूक गई. किम गार्थ ने उन्हें 99 के स्कोर पर आउट किया.
BOOM 💥
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 18, 2023
6️⃣4️⃣4️⃣6️⃣4️⃣@RCBTweets have crossed FIFTY in the fourth over 🔥🔥
Follow the match ▶️ https://t.co/uTxwwRnRxl#TATAWPL | #RCBvGG pic.twitter.com/8B18NN4TRI
हालांकि तब तक आरसीबी की जीत तय हो चुकी थी . इससे पहले गुजरात की कप्तान स्नेह राणा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया. सोफिया डंकली और वोल्वार्ट दोनों ने अच्छी शुरूआत की और पहले दो ओवरों में दो दो चौके लगाए. डेवाइन ने तीसरे ओवर में डंकली को बोल्ड करके गुजरात को पहला झटका दिया. दूसरे छोर से वोल्वार्ट ने रन बनाने का सिलसिला जारी रखा और दो चौके और लगाकर पांचवें ओवर में टीम का स्कोर 40 तक पहुंचाया. बोस ने मेघना और वोल्वार्ट के बीच 63 रन की साझेदारी तोड़ी जब रिचा घोष ने मेघना को स्टम्प आउट किया. एश्ले गार्डनर ने आते ही आशा को लांग आन पर छक्का लगाया. दूसरे छोर पर वोल्वार्ट ने 35 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
डेवाइन ने खेली विध्वंसक पारी, RCB ने दर्ज की लगातार दूसरी जीत, प्लेऑफ्स में पहुंचने की उम्मीद भी जिंदा