डीएनए हिंदी: वूमेंस आईपीएल (WPL 2023) में टीमों की मजबूती और कमजोरी दोनों अब खुलकर सामने आने लगी हैं. शुक्रवार को स्मृति मंधाना की टीम के सामने यूपी वॉरियर्ज (RCB W Vs UP W) की चुनौती होगी. दोनों ही टीमों ने अपना पिछला मुकाबला हारा है और अब जीत की लय पकड़ने के लिए बेकरार हैं. इस मैच के रोमांचक होने की पूरी उम्मीद है. घर में टीवी पर या मोबाइल पर मैच का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो यहां सारी डिटेल मौजूद है. 

WPL 2023 का 8वां मैच किन दो टीमों के बीच है? 
WPL 2023 का आठवां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर बनाम यूपी वॉरियर्ज (RCB W Vs UP W) के बीच है. 

यह भी पढ़ें: WPL Points Table: लगातार 3 जीत के साथ मुंबई इंडियंस टॉप पर, हार के बाद दिल्ली कैपिटल्स का हाल भी देखें

RCB W Vs UP के बीच मुकाबला कब और कहां खेला जाएगा? 
आरसीबी बनाम यूपी वॉरियर्ज के बीच मुकाबला शुक्रवार, 10 मार्च को मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में खेला जाएगा. 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर बनाम यूपी वॉरियर्ज के बीच यह मुकाबला कब शुरू होगा? 
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर बनाम यूपी वॉरियर्ज के बीच यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से शुरू होगा. टॉस मैच शुरू होने से आधा घंटा पहले शाम 7 बजे होगा. 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर बनाम यूपी वॉरियर्ज का मैच टीवी पर लाइव कैसे देख सकते हैं? 
महिला प्रीमियर लीग के सभी मुकाबलों के डिजिटल और टीवी प्रसारण अधिकार वायकॉम-18 ने खरीदे हैं. WPL 2023 के सभी 22 मैचों का लाइव टेलीकास्ट वायकॉम-18 के स्पोर्ट्स चैनल ‘स्पोर्ट्स-18 1’, ‘स्पोर्ट्स-18 1HD’ और ‘स्पोर्ट्स-18 खेल’ पर हो रहा है. आप इन चैनलों पर मैच का लुत्फ ले सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: DC W Vs MI W Score: मुंबई इंडियंस ने दिल्ली को 8 विकेट से रौंदा, हरमनप्रीत की कप्तानी में जीत की हैट्रिक

WPL 2023 RCB W Vs UP W Live Streaming कहां पर होगी?
WPL 2023 के सभी मुकाबलों की की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप पर उपलब्ध है. आप मोबाइल या लैपटॉप पर भी इन मुकाबलों का मजा ले सकते हैं.

 

Url Title
WPL 2023 RCB W vs UP W live streaming when where to watch Royal Challengers Bangalore vs Up Warriorz live
Short Title
WPL: आरसीबी की पहली जीत की तलाश होगी पूरी या यूपी वॉरियर्ज देगी जोरदार पटखनी
Article Type
Language
Hindi
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
RCB W Vs UP W Live Streaming
Caption

RCB W Vs UP W Live Streaming

Date updated
Date published
Home Title

WPL: आरसीबी की पहली जीत की तलाश होगी पूरी या यूपी वॉरियर्ज देगी जोरदार पटखनी, यहां देखें लाइव घमासान