डीएनए हिंदी: वूमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2023) में आरसीबी ने अब तक जीत का स्वाद नहीं चखा है. टीम अपने पांचों मुकाबले हार चुकी है और फैंस इसके बाद काफी निराश हैं. एलिस पेरी और स्मृति मंधाना जैसे खिलाड़ियों के होने के बाद भी टीम का प्रदर्शन पूरे टूर्नामेंट में अब तक निराशाजनक रहा है. सोशल मीडिया पर इसके बाद मजेदार मीम्स की बरसात हो रही है. कहीं फैंस इसे हार सीबी कह रहे हैं तो कुछ फैंस एलिस पेरी की जुझारू पारियों की तारीफ कर रहे हैं.
RCB Vs RCB का कॉम्पीटिशन
आरसीबी की टीम में एक वक्त में विराट कोहली, एबी डिविलियर्स और क्रिस गेल जैसे खिलाड़ी थी लेकिन फिर भी टीम ने कभी ट्रॉफी नहीं जीती. इस साल स्मृति मंधाना ऑक्शन में बिकने वाली सबसे महंगी खिलाड़ी हैं. लगातार 5 हार के बाद फैंस कह रहे हैं कि यह पुरुष और महिला टीम दोनों के बीच हार का तगड़ा कॉम्पीटिशन है.
RCB Women's Team vs RCB men's Team pic.twitter.com/WuakhiEs30
— Addicted To Memes (@Addictedtomemez) March 13, 2023
यह भी पढ़ें: WPL Points Table: RCB की लगातार पांचवीं हार, देखें प्वाइंट्स टेबल में कौन चढ़ा ऊपर किसकी टीम फिसली
RCB के खराब प्रदर्शन के बाद हर साल विराट कोहली फैंस को निराश करने के लिए माफी मांगते हैं. लगता है इस बार ऐसा ही स्मृति मंधाना को भी करना पड़ेगा.
RCB Women's Team To RCB Fans :- pic.twitter.com/HHltrJ41BM
— Addicted To Memes (@Addictedtomemez) March 10, 2023
ये फैन गोलमाल सीरीज का भी फैन लग रहा है लेकिन बात में तो दम है.
RCB - The GOAT franchise of IPL & WPL. #RCBvUPW pic.twitter.com/t3th0l4DFB
— Rajabets India🇮🇳👑 (@smileandraja) March 10, 2023
कुछ फैंस का कहना है भले ही 5 हार से फैंस दुखी हों लेकिन पुरुष टीम काफी खुश होगी कि हारने में दोनों बराबरी पर हैं.
Mens RCB https://t.co/8CD5GtTx2x pic.twitter.com/twBhRM5Rnr
— Srinivas🧡🧡 (@0Srinivas420) March 14, 2023
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
हार, हार और पांचवीं हार के बाद RCB पर मीम्स की बहार, फैंस बोले, 'विराट और स्मृति के बीच तगड़ा कॉम्पीटिशन'