डीएनए हिंदी: वूमेंस प्रीमीयर लीग (Women's Premier League) के तीसरे मुकाबले में यूपी वॉरियर्स (UP Warriors) और गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) की टीमें आमने-सामने होंगी. इस मुकाबले में दर्शोकों को गेंद और बल्ले के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है. यूपी वॉरियर्स में जहां एलिसा हीली, दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma), ताहलिया मैक्ग्रा के साथ अंडर 19 वूमेंस टी20 वर्ल्डकप में तहलका मचाने वाले श्वेता सहरावत (Shweta Sehrawat) जैसे खिलाड़ी हैं तो गुजरात जायंट्स में एश्ले गार्डनर (Ashleigh Gardner), सोफिया डंकले, बेथ मूनी और हरलीन देओल जैसी स्टार हैं. इस मुकाबले को शाम 7.30 बजे से लाइव देखा जा सकता है. 

ये भी पढ़ें: स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा की टीमों के बीच होने वाली है कांटे की टक्कर, जानें कब और कहां देखे लाइव

कब खेला जाएगा UPW vs GGT का मुकाबला?

वूमेंस प्रीमियर लीग 2023 का तीसरा मुकाबला आज यूपी वॉरियर्स और गुजरात जायंट्स के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के कमान ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ियों के हाथों में है. ये मुकाबला नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा. यूपी वॉरियर्स और गुजरात जायंट्स के बीच ये मुकाबला शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा. मैच के लिए 7 बजे टॉस होगा. वूमेंस प्रीमियर लीग के इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्पोर्ट्स-18 1 और स्पोर्ट्स-18 1HD चैनल पर होगा. 

WPL 2023 के लिए यूपी वॉरियर्स की वूमेंस टीम

एलिसा हीली (कप्तान/विकेटकीपर), किरण नवगिरे, देविका वैद्य, सिमरन शेख, दीप्ति शर्मा, ताहलिया मैक्ग्रा, पार्शवी चोपड़ा, श्वेता सहरावत, सोप्पाधंडी यशश्री, सोफी एक्लेस्टोन, शबनम इस्माइल, राजेश्वरी गायकवाड़, ग्रेस हैरिस, लॉरेन बेल, अंजलि सरवानी और लक्ष्मी यादव.

WPL 2023 के लिए गुजरात जायंट्स की वूमेंस टीम

किम गर्थ, दयालन हेमलता, सबबिनेनी मेघना, एश्ले गार्डनर, सोफिया डंकले, बेथ मूनी (कप्तान/विकेटकीपर), हरलीन देओल, हर्ले गाला, एनाबेल सदरलैंड, सुषमा वर्मा, स्नेह राणा, जॉर्जिया वेयरहम, मानसी जोशी, मोनिका पटेल, अश्विनी कुमारी, शबनम एमडी शकील, परुणिका सिसोदिया और तनुजा कंवर.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
wpl 2023 live streaming upw vs ggt when where watch up warriorz vs gujarat giants live telecast
Short Title
गार्डनर करेंगी छक्के चौकों की बारिश या एलिसा हीली पडेंगी भारी, जानें कब और कहां
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
wpl 2023 live streaming upw vs ggt when where watch up warriorz vs gujarat giants live telecast
Caption

wpl 2023 live streaming upw vs ggt when where watch up warriorz vs gujarat giants live telecast

Date updated
Date published
Home Title

 गार्डनर करेंगी छक्के चौकों की बारिश या एलिसा हीली पडेंगी भारी, जानें कहां देखें रोमांचक मुकाबला