डीएनए हिंदी: वूमेंस प्रीमियर लीग 2023 में स्मृति मंधाना की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा. बुधवार को ब्रेबॉर्न स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में RCB को गुजरात जायंट्स ने 11 रन से हरा दिया. गुजरात की टीम की ये इस पहली जीत है तो रॉयल चैलेंजर्स को अभी भी पहली जीत का इंतजार है. पहल बल्लेबाजी करते हुए गुजरात जायंट्स ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 201 रन बनाए. 202 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए रायल चैलेंजर्स की टीम सिर्फ 190 रन बना सकी.
ये भी पढ़ें: मुंबई इंडियंस टॉप पर तो RCB और गुजरात को पहली जीत का इंतजार, देखें प्वाइंट्स टेबल का हाल
गुजरात जायंट्स की कप्तान स्नेह राणा ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और एस मेघना 8 रन बनाकर की आउट हो गईं. इसके बाद सोफी डंकले और हरलीन देओल ने पारी संभाली और टीम को 6 ओवर तक 60 के पार पहुंचा दिया. दोनों ने अपने अपने अर्धशतक जड़े. डंकले 28 गेंद में 65 रन बनाकर आउट हुईं. उन्होंने 11 चौके और 3 छक्के जड़े. इसके बाद एश्ले गार्डनर और हेमलता भी जल्दी जल्दी आउट हुईं. हरलीन ने पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ मिलकर टीम को 200 के करीब पहुंचा दिया.
बैंगलोर को मिली तूफानी शुरुआत
202 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स की शुरुआत शानदार रही और स्मृति मंधाना के साथ मिलकर सोफी डिवाइन ने टीम को 50 के पार पहुंचा दिया. छठे ओवर की दूसरी गेंद पर ही मंधाना आउट हो गईं. इसके बाद एलिसा पेरी के साथ मिलकर डिवाइन ने 10 ओवर तक कोई और झटका नहीं लगने दिया. 12वें ओवर में पेरी भी आउट हो गईं. एक ओर डिवाइन जमी रहीं तो दूसरी ओर से लगातार विकेट गिर रहे थे. 17वें ओवर की पहली गेंद पर डिवाइन भी पवेलियन लौट गईं. उस ओवर में विकेट हासिल करने के बाद बावजूद सदरलैंड ने 23 रन खर्च दिए.
ये भी पढ़ें: पहले उछालेंगे टॉस, फिर करेंगे कमेंट्री, अहमदाबाद टेस्ट में कुछ इस अंदाज में नजर आएंगे PM मोदी
टीम को जीत के लिए 18 गेंद में 44 रन की जरूरत थी. हीटर नाइट ने 11 गेंद में 30 रन की तूफानी पारी खेल कोशिश जरूर की लेकिन वह टीम को जीत की दहलीज तक नहीं पहुंचा सकी और पूरी टीम 190 रन ही बना सकी. इस तरह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा. दूसरी ओर गुजरात जायंट्स ने अपनी पहली जीत हासिल की.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
190 बनाकर भी नहीं जीत पाई RCB, स्मृति मंधाना की टीम को मिली लगातार तीसरी हार