डीएनए हिंदी: वूमेंस आईपीएल (WPL 2023) का छठा मैच गुजरात जायंट्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर है. सितारों से सजी दोनों टीमों को लीग में अपनी पहली जीत की तलाश है. स्मृति मंधाना इस सीजन में बिकने वाली सबसे महंगी खिलाड़ी हैं और उन पर अपने प्रदर्शन के साथ टीम के प्रदर्शन का भी दबाव है. इस मुकाबले के रोमांचक होने की पूरी उम्मीद है. दोनों ही टीमें हार की शर्मनाक हैट्रिक से बचने के लिए पूरा जोर लगाएंगी. जानें टीवी और मोबाइल पर इस मैच का लुत्फ कैसे ले सकते हैं.
WPL 2023 का छठा मुकाबला कब खेला जाएगा?
वूमेंस प्रीमियर लीग 2023 का छठा मुकाबला गुजरात जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच बुधवार, 8 मार्च को खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें: WPL: हार की हैट्रिक से बचने के इरादे से उतरेगी स्मृति मंधाना की टीम, ब्रेबॉर्न स्टेडियम की पिच की डिटेल जानें
Gujrat Giants Vs Royal Challengers Banglore के बीच मुकाबला कहां खेला जाएगा?
गुजरात और आरसीबी के बीच यह मुकाबला मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में खेला जाएगा.
किस समय शुरू होगा महिला प्रीमियर लीग में गुजरात जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबला?
गुजरात जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबला शाम साढ़े सात बजे होगा. मैच शुरू होने से आधा घंटा पहले शाम 7 बजे टॉस होगा.
महिला प्रीमियर लीग में गुजरात जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर महिला के बीच मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट कहां देख सकते हैं?
गुजरात जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्पोर्ट्स 18 के चैनल्स पर होगा. हिंदी और अंग्रेजी कमेंट्री के साथ यहां मैच देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें: WPL: मुंबई इंडियंस टॉप पर तो RCB और गुजरात को पहली जीत का इंतजार, देखें प्वाइंट्स टेबल का हाल
गुजरात जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर महिला के बीच मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं?
गुजरात जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा ऐप पर होगी. मोबाइल या लैपटॉप पर यहां भी मैच का लुत्फ ले सकते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
WPL: गुजरात जायंट्स और RCB दोनों को पहली जीत की तलाश, जानें टीवी या मोबाइल पर कैसे देख पाएंगे मैच