डीएनए हिंदी: वूमेंस प्रीमियर लीग 2023 (WPL 2023) में गुरिवार को गुजरात जायंट्स ने बड़ा उलटफेर कर दिया है. प्वाइंट्स टेबल पर नंबर पर चल रही दिल्ली कैपिटल्स को गुजरात ने 11 रनों से हरा दिया है. यह टूर्नामेंट में गुजरात की दूसरी जीत है और इसके साथ ही एक बार फिर स्मृति मंधाना की टीम आरसीबी अंक तालिका में सबसे नीचे चली गई है. दिल्ली के खिलाफ गुजरात ने बेहद जुझारू गेम खेली और इस टूर्नामेंट का अब तक का सबसे छोटा टोटल डिफेंड करने में कामयाब रही है. 

धीमी शुरुआत और छोटे टोटल को गुजरात ने किया डिफेंड 
ब्रेबॉर्न स्टेडियम में गुजरात जायंट्स टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी. मुश्किल में दिख रही टीम को लॉरा वुलफार्ट और एश्ले गार्डनर ने अपनी अर्धशतकीय पारी की मदद से उबारा और टीम 4 विकेट पर 147 रन का सम्मानजनक स्कोर बनाने में कामयाब रही. जवाब में दिल्ली की 18.4 ओवर में 136 रन ही बना सकी. 

यह भी पढ़ें: Ind Vs Aus: बिना सब्सक्रिप्शन के भी मैच का ले सकते हैं लुत्फ, कब-कहां जैसे सारे सवालों के जवाब जानें यहां

गेंदबाजों के नाम रहा आज का मुकाबला 
गुजरात जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 147 रन ही बनाए. इस टूर्नामेंट में यह डिफेंड किया जाने वाला अब तक का सबसे छोटा टोटल है. दिल्ली की ओर से मारिजेन कैप ने किफायती गेंदबाजी की. उन्होंने 4 ओवर में 24 रन देकर एक विकेट लिया. दिल्ली की तुलना में गुजरात की गेंदबाजी ज्यादा अनुशासित रही. किम गार्थ ने 4 ओवर में सिर्फ 18 रन दिए और 2 विकेट लिए. तनुजा कंवर भी 4 ओवर में 29 रन देकर 2 विकेट झटकने में कामयाब रहीं. एश्ले गार्डनर ने 3.4 ओवर में 19 रन देकर 2 विकेट लिए. गुजरात की टीम की फील्डिंग भी अच्छी रही और 2 खिलाड़ियों को रन आउट करने में कामयाब रहीं.

यह भी पढ़ें: Ind Vs Aus 1ST ODI: वानखेड़े में हार्दिक पंड्या कर सकते हैं धोनी की बराबरी, जानें इस ग्राउंड से जुड़े रिकॉर्ड

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
WPL 2023 GGT VS DCW Gujarat Giants won by 11 runs Delhi Capitals Women vs Gujarat Giants Live Cricket Score
Short Title
WPL: गुजरात जायंट्स ने डिफेंड किया सबसे छोटा टोटल, दिल्ली कैपिटल्स को हराया
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
GGT VS DC W Live Scorecard
Caption

GGT VS DC W Live Scorecard

Date updated
Date published
Home Title

WPL: गुजरात जायंट्स ने डिफेंड किया लीग का सबसे छोटा टोटल, दिल्ली कैपिटल्स को हरा किया बड़ा उलटफेर