डीएनए हिंदी: बांग्लादेश को उसी के घर में 2-0 से धूल चटाने वाली भारतीय टीम (Team India) अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) की अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है. प्वाइंट्स टेबल (WTC Points Table) में शीर्ष पर रहने वाली दोनों टीमें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी. ऑस्ट्रेलिया पहले स्थान पर है और साउथ अफ्रीका खिसककर तीसरे स्थान पर पहुंच चुकी है. भारतीय टीम ने 58.93 प्रतिशत मैच जीते हैं. भारतीय टीम के 14 मुकाबलों के बाद 8 जीत और 2 ड्रॉ की बदौलत 99 प्वाइंट्स है. ऑस्ट्रेलिया के बाद अब भारतीय टीम फाइनल में पहुंचने की सबसे बड़ी दावेदार बन गई है. चलिए समझाते हैं कि कैसे सिर्फ एक मैच जीतकर भी टीम इंडिया फाइनल में पहुंच सकती है.
रोहित शर्मा का काम खत्म! अब हार्दिक पंड्या ही करेंगे टीम इंडिया की कप्तानी?
भारतीय टीम के पास सिर्फ 4 टेस्ट मैचों की एक सीरीज बची है जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्हें घर में ही खेलना है. भारतीय टीम उस सीरीज में सिर्फ एक मैच जीतकर फाइनल में पहुंच सकती है. बसर्ते उस सीरीज में टीम इंडिया कोई मैच न गंवाए. हालांकि उससे पहले साउथ अफ्रीका को बचे हुए दोनों मुकाबले ऑस्ट्रेलिया से हारने होंगे. अगर ऐसा होता है तो साउथ अफ्रीका की जीत प्रतिशत सिर्फ 50 से भी कम की हो जाएगी. इसके अलावा अगर न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच खेले जाने वाली टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड एक मैच भी जीत लेती है तो श्रीलंका भी बाहर हो जाएगी.
साउथ अफ्रीका और श्रीलंका भी रेस में
इस समय भारत के अलावा श्रीलंका और साउथ अफ्रीका की टीमें ही फाइनल की रेस में बची है. हालांकि फिलहाल दोनों की जीत प्रतिशत भारत से कम है. श्रीलंका की टीम न्यूजीलैंड के बाद आयरलैंड से एक टेस्ट मैच खेलेगी तो साउथ अफ्रीका को वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट खेलने है. विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम को पिछले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में न्यूजीलैंड से हार का सामना करना पड़ा था. इस बार भारतीय टीम अगर फाइनल में पहुंचती है तो इतिहास रचने पर उसकी निगाहें होंगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने से सिर्फ एक जीत दूर टीम इंडिया, जानें पूरा समीकरण