डीएनए हिंदी: 10 नवंबर 2023 के दिन क्रिकेट इतिहास के पन्नों में ग्लैन मैक्सवेल का नाम सुनहरे अक्षरों में लिखा गया. इस दिन इस कंगारू बल्लेबाज ने अफगानिस्तान के खिलाफ मुश्किल परिस्थितियों में न सिर्फ दोहरा शतक जड़ा बल्कि टीम को जीत दिलाकर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर दी. पैर चोटिल होने के बावजूद मैक्सवेल के करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी और कप्तान पैट कमिंस के साथ उनकी रिकॉर्ड शतकीय साझेदारी से ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान को तीन विकेट से हराकर लगातार छठी जीत के साथ आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप के सेमीफाइनल में जगह पक्की की.
ये भी पढ़ें: वर्ल्डकप के सेमीफाइनल में किससे भिड़ेगी टीम इंडिया? पाकिस्तान ही नहीं, दावेदार है तीन टीमें
अफगानिस्तान के 292 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मैक्सवेल के 128 गेंद में 201 रनों की पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 91 रन पर सात विकेट गंवाने के बावजूद 46.5 ओवर में सात विकेट पर 293 रन बनाकर जीत दर्ज की. मैक्सवेल ने कमिंस के साथ आठवें विकेट के लिए 202 रन की अटूट साझेदारी की जो वनडे क्रिकेट के इतिहास में अंतिम तीन विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी है. इस साझेदारी में मैक्सवेल के दबदबे का अंदाजा इससे लगता है कि उनका योगदान इसमें 179 रन का रहा. मैक्सवेल ने मुजीब उर रहमान पर लगातार तीन छक्के और एक चौका जड़कर ऑस्ट्रेलिया को लक्ष्य तक पहुंचाया.
वाटसन का भी तोड़ डाला रिकॉर्ड
इससे पहले मुजीब ने ही उनका कैच टपकाया था. मैक्सवेल इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया की ओर से एकदिवसीय क्रिकेट में शीर्ष स्कोरर बने. उन्होंने शेन वाटसन को पीछे छोड़ा जिन्होंने अप्रैल 2011 में बांग्लादेश के खिलाफ नाबाद 185 रन बनाए थे. साथ ही यह लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की विश्व कप में सबसे बड़ी जीत भी है. इस जीत से ऑस्ट्रेलिया के आठ मैच में छह जीत से 12 अंक हो गए हैं और टीम तीसरे स्थान पर है. इस जीत के बाद दुनिया भर के क्रिकेटर मैक्सवेल की जनकर तारीफ कर रहे हैं.
विराट कोहली ने कही ये बात
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज और मैक्सवेल के आईपीएल टीम के साथी विराट कोहली ने इस पारी केबाद अपने इंस्टाग्रान पर बड़ा ऐलान कर दिया. विराट ने मैक्सवेल के लिए लिखा, "ये सिर्फ तुम ही कर सकते हो.' आपको बता दें कि आईपीएल 2023 में भी मैक्सवेल ने कई तूफानी पारियां खेली थी और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को जीत दिलाई थी. मैक्सवेल जैसी पारी आज तक क्रिकेट इतिहास में नहीं देखने को मिली थी. इसीवजह से ज्यादातर फैंस कह रहे हैं कि ये सिर्फ मैक्सवेल ही कर सकते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
ग्लैन मैक्सवेल की पारी देख विराट कोहली ने किया बड़ा ऐलान, सोशल मीडिया पर हो रही खूब चर्चा