डीएनए हिंदी: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कल यानी 8 अक्टूबर को भारत (INDvsAUS) अपना पहला वर्ल्डकप मैच खेलेगा. दोनों टीमों की नजरें जीत के साथ अपने वर्ल्डकप अभियान की शुरुआत करने पर है. इसके लिए वे तगड़ी प्रैक्टिस कर रहे हैं. बल्लेबाजी और गेंदबाजी के साथ-साथ फील्डिंग पर भी काफी जोर है. इसी कड़ी में विराट कोहली (Virat Kohli) भी फील्डिंग में हाथ आजमाते देखे गए. उन्होंने सुपरमैन की तरह उड़ते हुए हैरतअंगेज कैच लेने की कोशिश की. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि कोहली खाली स्टेडियम में अभ्यास कर रहे हैं. वे कैच के लिए तैयार हैं और जब तेजी से आती गेंद उनके बाईं ओर से जा रही होती है तो कोहली लंबी डाइव लगाते हैं. गेंद भले ही उनके हाथ में नहीं आती है, लेकिन उनके एफर्ट की खासी तारीफ की जा रही है.
King Kohli's in catching practice...!!!
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 7, 2023
He is getting ready to roar in World Cup🇮🇳pic.twitter.com/scvYxs3Bzr
यह भी पढ़ें: भारत के पहले वर्ल्डकप मैच में ऑस्ट्रेलिया की चुनौती, फ्री में यहां देखें लाइव
स्लिप में शुभमन गिल की कमी को पूरा करने की कोशिश
शुभमन गिल (Shubman Gill) को फ्लू हो गया है. उनका ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में खेलना तय नहीं है. हालांकि टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ ने कहा है कि गिल अभी पहले मैच से बाहर नहीं हुए हैं, लेकिन माना जा रहा है उन्हें उबरने में एक सप्ताह का समय लग सकता है.
गिल स्लिप में भारत के सबसे सुरक्षित फील्डरों में से एक हैं. अगर वह चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नहीं खेलते हैं, तो स्लिप में उनकी जगह कौन खड़ा होगा? यह बड़ा सवाल है. ऐसे में कोहली की कैचिंग प्रैक्टिस को गिल की कमी को पूरा करने की कोशिश से जोड़कर देखा जा रहा है. कोहली भी स्लिप में अच्छे कैच पकड़ चुके हैं, लेकिन उन्होंने स्लिप में कई अहम कैच टपकाए भी है.
ऑस्ट्रेलिया के खिला फ भारत का स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, रवींद्रा जाडेजा, आर अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, इशान किशन और सूर्यकुमार यादव.
- Log in to post comments
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से पहले सुपरमैन बने किंग कोहली, कैच पकड़ने की कोशिश में लगाई ऐसी छलांग कि वायरल हो गया वीडियो