डीएनए हिंदी: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका की भिड़ंत 1 नवंबर को होनी है. दोनों ही टीमें क्वालिफाई करने के लिए जीत की हर कोशिश करने वाली हैं. वर्ल्ड कप 2023 में अभी भी न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो सकते हैं. इसके अलावा पाकिस्तान और अफगानिस्तान को भी बड़ा फायदा हो सकता है. अफ्रीका ने अब तक अपने 6 मैचों में से 5 में जीत दर्ज की है. वहीं न्यूजीलैंड ने अपने 6 मैचों में 4 जीत दर्ज की है. चलिए जानते हैं यह कैसे हो सकता है. 

यह भी पढ़ें- न्यूजीलैंड के सामने कैसा है अफ्रीका का वनडे रिकॉर्ड? जानें किस टीम का पलड़ा भारी

साउथ अफ्रीका ने वर्ल्ड कप 2023 में काफी शानदार प्रदर्शन किया है. टीम ने अपने 6 मैचों में से 5 मैच जीते हैं. इसके साथ टीम अंक तालिका में 10 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है. वहीं न्यूजीलैंड ने अपने 6 मैचों में 4 में जीत दर्ज की है और टीम 8 अंको के साथ तीसरे स्थान पर है. हालांकि न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका दोनों ही एक दूसरे के खिलाफ जीतने की हर मुमकिन कोशिश करेंगी, जिससे यह मैच काफी रोमांचक होने वाला है. 

देखें पूरा समीकरण

साउथ अफ्रीका को आगे न्यूजीलैंड, भारत और अफगानिस्तान के खिलाफ खेलना है. जबकि न्यूजलैंड को अफ्रीका, पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ खेलना है. ऐसे में अगर दोनों टीमें 5 या 6 जीत तक ही रहती है, तो ऐसे में तीसरे और चौथे स्थान के लिए कड़ी जंग देखने को मिल सकती है. वहीं अगर ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और अफगानिस्तान अपने आने वाले मुकाबले जीत जाते हैं, तो सेमीफाइनल की रेस काफी रोचक हो सकती है. वर्ल्ड कप 2023 राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेला जा रहा है, जहां टीम को क्वालीफाई करने के लिए अपने 9-9 मुकाबलों में कम से कम 6 मैच जीतने ही है. लेकिन अगर कुछ टीमें लगातार जीत रही हैं और कुछ हार रही हैं, तो ऐसे में चौथे स्थान वाली टीम पांच जीत के साथ क्वालीफाई कर सकती है. 

यह भी पढ़ें- कौन सी टीम सेमीफाइनल की और बढ़ाएगी कदम? न्यूजीलैंड और अफ्रीका के बीच होगा भिड़ंत

पाकिस्तान और अफगानिस्तान को हो सकता है फायदा

अफगानिस्तान को अपने अगले तीन मुकाबले नीदरलैंड्स, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलना है. वहीं पाकिस्तान को बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ खेलना है. अगर पाकिस्तान अपने बचे हुए सभी मैच अच्छे रन-रेट से जीत जाती है तो मौका बन सकता है. दरअसल, चौथे स्थान के लिए पांच जीत के साथ अच्छा नेट रनरेट देखा जाएगा, जिससे पाकिस्तान के पास अभी भी मौका है. हालांकि वर्ल्ड कप 2023 के समीफाइनल की राह सभी टीमों के लिए मुश्किल हो सकती है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
world cup 2023 semifinal scenario south africa new zealand may out of semifinal here is equation
Short Title
सेमीफाइनल से अभी भी बाहर हो सकते हैं न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका?
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
world cup 2023 semifinal scenario south africa new zealand may out of semifinal here is equation
Caption

world cup 2023 semifinal scenario south africa new zealand may out of semifinal here is equation 

Date updated
Date published
Home Title

सेमीफाइनल से अभी भी बाहर हो सकते हैं न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका?

Word Count
471