डीएनए हिंदी: ग्लैन मैक्सवेल ने अफगानिस्तान के खिलाफ हैरतअंगेज दोहरा शतक जड़कर ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्डकप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंचा दिया है. 291 रन के टारगेट का पीछा करते हुए कंगारूओं ने 100 रन के भीतर 7 विकेट गंवा दिए थे. यहां से मैक्सवेल ने क्रैंप से जूझने के बावजूद असंभव को संभव कर दिखाया और टॉप-4 में ऑस्ट्रेलिया की जगह पक्की कर दी. भारत और साउथ अफ्रीका की टीमें पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं. इस तरह से टॉप-4 में फिनिश करने के लिए अब एक ही जगह बचा है. ऐसे में सेमीफाइनल की रेस में बनी टीमों की धड़कनें तेज हो गई होंगी. आइए पूरा समीकरण समझते हैं. 

यह भी पढ़ें: मैक्सवेल ने पानी पी-पी कर अफगानी गेंदबाजों को धोया, लंगड़ाते हुए ठोका दोहरा शतक, जानिए वानखेड़े में क्या क्या हुआ

ऑस्ट्रेलिया की जीत पाकिस्तान के लिए संजीवनी

अफगानिस्तान पर ऑस्ट्रेलिया की जीत ने पाकिस्तान के लिए संजीवनी का काम किया है. पाक टीम के रास्ते से अफगान खतरा लगभग टल गया है. बाबर आजम की टीम इस समय प्वाइंट्स टेबल में 8 अंकों के साथ पांचवें नंबर पर है. उन्हें सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अपना आखिरी मुकाबला हर हाल में जीतना होगा, साथ ही दुआ करनी होगी कि न्यूजीलैंड की टीम 9 नवंबर को श्रीलंका से हार जाए. अगर कीवी टीम श्रीलंका को हरा देती है, तो पाकिस्तान को इंग्लैंड के खिलाफ कोई हैरतअंगेज कारनामा ही नॉकआउट स्टेज में प्रवेश करा सकता है.

न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए यह करना होगा

कीवी टीम लगातार चार मुकाबले हारकर 8 अंकों के साथ टेबल में चौथे स्थान पर है. फिर भी उनके सेमीफाइनल में पहुंचने के चांसेज पाकिस्तान से ज्यादा मजबूत हैं. श्रीलंका के खिलाफ जीत न्यूजीलैंड को लगभग सेमीफाइनल में पहुंचा देगी. अगर वे हार जाते हैं, तो उन्हें दुआ करनी होगी कि पाकिस्तान और अफगानिस्तान अपने आखिरी लीग मैच हार जाएं.

अफगानिस्तान ने गंवाया बड़ा मौका

अफगान टीम के पास भी पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बराबर अंक हैं, लेकिन उनका नेट रनरेट काफी खराब है. अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाथ में आई जीत गंवा दी. ऐसे में उनके सेमीफाइनल में पहुंचने के चांसेज बेहद कम हो गए हैं. अफगानिस्तान का आखिरी लीग मुकाबला साउथ अफ्रीका से 10 नवंबर को है. इससे पहले न्यूजीलैंड और श्रीलंका का मुकाबला होगा. अगर कीवी टीम श्रीलंका को हरा देती है, तो अफगानिस्तान सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो जाएगा. न्यूजीलैंड की टीम हार जाती है, तो अफगान टीम को अपना आखिरी लीग मुकाबला जीतने के बाद दुआ करनी होगी कि पाकिस्तान 11 नवंबर को इंग्लैंड से हार जाए.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
World Cup 2023 Semifinal scenario After Australia win vs Afghanistan Pakistan Semifinal chance New Zealand CWC
Short Title
मैक्सवेल की करिश्माई पारी ने ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में पहुंचाया, हलक में अटकी
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Pakistan Semifinal Scenario after Australia Win
Caption

Pakistan Semifinal Scenario after Australia Win

Date updated
Date published
Home Title

मैक्सवेल की करिश्माई पारी ने ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में पहुंचाया, हलक में अटकी पाकिस्तान की जान

 

Word Count
450