डीएनए हिंदी: वर्ल्डकप 2023 (World Cup 2023) की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है. अब तक हुए मुकाबले जबरदस्त रहे हैं. जिसे देखते हुए भारत के मैच को लेकर फैंस और ज्यादा उत्साहित हैं. भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी (IND vs AUS). यह मैच चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में 8 अक्टूबर को खेला जाएगा. हर कोई इस दो ताकतवर टीमों की भिड़ंत का गवाह बनना चाहता है. जो टिकट नहीं खरीद पाए हैं, वह भटक रहे हैं. ऐसे में फैंस को कहीं भटकने से पहले टिकट की उपलब्धता चेक कर लेना चाहिए.
मैच से पहले भारत को लगा करारा झटका
मैच से पहले भारतीय टीम को करारा झटका लगा है. स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) फ्लू के कारण बिमार हैं. उनके खेलने पर संशय बना हुआ है. हालांकि टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ ने कहा है कि गिल अभी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से बाहर नहीं हुए हैं. अगर गिल मैच के दिन तक फिट नहीं हो पाते हैं तो उनकी जगह इशान किशन (Ishan Kishan) को बतौर ओपनर खिलाया जा सकता है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे मैच में गिल को विश्राम दिया गया था और उनकी जगह किशन ने ही पारी की शुरुआत की थी.
ऑस्ट्रेलिया भी चोट से परेशान
वर्ल्डकप की सबसे सफल टीम ऑस्ट्रेलिया पैट कमिंस की अगुवाई में एक बार फिर से तैयार है. हालांकि उन्हें भी खिलाड़ियों की चोट से जूझना पड़ रहा है. टीम के स्पिन बोलिंग ऑलराउंडर ऐश्टन एगर चोट के कारण वर्ल्डकप से बाहर हो गए थे. उनकी जगह मार्नस लाबुशेन को स्क्वॉड में शामिल किया गया था. वहीं ट्रैविस हेड के हाथ में फ्रैक्चर है. वह वर्ल्डकप के दूसरे चरण में ही उपलब्ध हो पाएंगे. वहीं धाकड़ ऑलराउंडर मार्कस स्टॉयनिस के भी पहले मैच में खेलने पर संशय बना हुआ है.
धमाकेदार रहा था ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हालिया वनडे सीरीज
वर्ल्डकप से ठीक पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली गई थी. जिसमें हर मैच में बड़े स्कोर देखने को मिले थे. इंदौर में खेले गए दूसरे वनडे में भारत ने 399 रन बोर्ड पर टांग दिया था. वहीं ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे वनडे में 350 के ऊपर रन बनाए थे. जिसे देखते हुए 8 अक्टूबर को भी एक धमाकेदार मुकाबले की उम्मीद की जा सकती है. नीचे भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच का लिंक दिया गया है. फैंस वहां क्लिक करके टिकट की उपलब्धता चेक कर सकते हैं.
India vs Australia World Cup 2023: टिंकट लिंक
भारत-ऑस्ट्रेलिया वर्ल्डकप मैच के लिए फैंस Bookmyshow ऐप्प या उसके वेबसाइट से चेक कर सकते हैं. या फिर नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके भी टिकट की उपलब्धता चेक कर सकते हैं.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह मुकाबला रविवार को दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा.
- Log in to post comments
भारत-ऑस्ट्रेलिया वर्ल्डकप मैच के लिए कहां मिलेगा टिकट? ऑनलाइन चेक करें