डीएनए हिंदी: भारत में खेले जा रहे वनडे वर्ल्डकप 2023 भारतीय टीम का सामना न्यूजीलैंड से होगा. दोनों टीमों में ऐसे कई खिलाड़ी शामिल हैं, जिनके बीच सालों से प्रतिस्पर्धा देखने को मिल रही है. ये सभी खिलाड़ी एक बार फिर से आमने सामने होने वाले हैं और क्रिकेट फैंस को एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है. आपको बता दें कि 2008 में आयोजित हुए अंडर 19 वर्ल्डकप में भारतीय टीम का सेमीफाइनल में सामना न्यूजीलैंड से ही हुआ था. उस समय भारतीय टीम की कमान केन विलियमसन के हाथों में थी तो भारत टीम को विराट कोहली लीड कर रहे थे. उस समय भारतीय टीम में रविंड्र जड़ेजा भी खेल रहे थे. जबकि न्यूजीलैंड के ऐसे 5 क्रिकेटर शामिल थे जो आगे चलकर नेशनल टीम का हिस्सा बने. उसमें से तीन अभी भी वर्ल्डकप खेल रहे हैं.
ये भी पढ़ें: सेमीफाइनल से पहले रोहित ने कही वो बात, जो कभी नहीं सुनना चाहता पूरा हिंदुस्तान
2008 में जब भारत की अंडर 19 टीम का सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से हुआ था तो विराट कोहली टीम को लीड कर रहे थे और रविंद्र जडेजा भी उस टीम में थे. न्यूजीलैंड की टीम में टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ड, कोरी एंडरसन, केन विलियमसन और माइकल ब्रेसवेल शामिल थे. ये पांचों न्यूजीलैंड की नेशनल टीम के लिए भी खेल रहे हैं हालांकि वर्ल्डकप में टिम साउदी, ट्रेंड बोल्ड और केन विलियसमन ही हैं जो बुधवार को एक बार फिर से विराट कोहली और रविंद्र जडेजा के सामने होंगे.
कोहली ने बल्ले से भी मचाया धमाल
साल 2008 में भारत की अंडर 19 टीम को वर्ल्डकप दिलाने वाले कप्तान विराट कोहली एक बार फिर से ट्रेंट बोल्ट और टिम साऊदी का सामना करने के लिए तैयार हैं. इन खिलाड़ियों के बीच 15 साल से प्रतिद्वंद्विता चल रही है. मलेशिया में खेले गए सेमीफाइमल मुकाबले में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 205 रन पर ही रोक दिया. कोहली ने इस मैच में विलियसमन को आउट किया और 27 रन देकर दो विकेट चटकाए. डकवर्थ लुईस मैथड से भारत ने यह मैच तीन विकेट से जीत लिया था. कोहली ने बल्ले से भी कमाल की पारी खेली और 43 रन बनाए.
साउदी ने चटकाए थे 4 विकेट
इस मैच में टिम साउदी ने शानदार गेंदबाजी की और 9 ओवर में सिर्फ 29 रन देकर 4 विकेट हासिल किए. बोल्ट ने भी एक विकेट हासिल किया. कोहली से 7 ओवर की गेंदबाजी की और जडेजा ने भी काफी प्रभावित किया. उन्होंने 6 ओवर में सिर्फ 21 रन दिए थे जिसमें एक ओवर मेडन भी शामिल था. जब बुधवार को भारतीय टीम एक बार फिर से न्यूजीलैंड के खिलाफ मैदानर पर उतरेगी तो सबकी नजरे इन 5 खिलाड़ियों पर टिकी रहेंगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

world cup 2023 ind vs nz semifinal virat kohli ravindra jadeja against trent boult tim southee kane williamson
जब कोहली की फिरकी में फंस गए थे विलियमसन, बोल्ट और साउदी की बल्ले से बजाई थी बैंड