डीएनए हिंदी: वर्ल्डकप 2023 का बिगुल बज चुका है. उद्घाटन मुकाबले में आज इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने थी. यही दोनों टीमें पिछले वर्ल्डकप के फाइनल में भिड़ी थी. जहां इंग्लैंड ने सुपर ओवर में मुकाबला टाई होने पर बाउंड्री काउंट के जरिए वर्ल्डकप ट्रॉफी उठाया था. आज कीवी टीम ने उस हार का बदला लिया और मुकाबले को एकतरफा बनाते हुए शानदार जीत हासिल की.
ICC Cricket World Cup 2023 ENG vs NZ Score Updates
न्यूजीलैंड ने जीता वनडे वर्ल्डकप 2023 का पहला मैच
डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को पहले ही मुकाबले में न्यूजीलैंड ने 9 विकेट से हरा दिया. डेवोन कॉनवे 152 और रचिन रविंद्र 123 रन बनाकर नाबाद रहे दोनों के बीच 273 रन की अटूट साझेदारी हुई. इंग्लैंड को इस मैच में सिर्फ एक सफलता मिली, जब विल यंग को सैम करन ने दूसरे ओवर में पवेलियन की राह दिखाई.
कॉनवे और रचिन के शतक से न्यूजीलैंड जीत के करीब
डेवोन कॉनवे और रचिन रविंद्र से शतकीय पारी की बदौलत आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप 2023 के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड जीत के करीब पहुंच गई है. 33 ओवर में कीवी टीम ने 234 रन बना लिए हैं और सिर्फ एक विकेट गिरा है. रचिन 107 और कॉनवे 120 रन बनाकर खेल रहे हैं.
रचिन रविंद्र ने जड़ा तूफानी अर्धशतक
New Zealand got off to a flyer in pursuit of England's total in the opening #CWC23 encounter 🤩#ENGvNZ📝: https://t.co/FHqQdMRHgy pic.twitter.com/z47V0CsKL8
— ICC Cricket World Cup (@cricketworldcup) October 5, 2023
न्यूजीलैंड के स्पिनर रचिन रविंद्र ने इंग्लैंड के गेंदबाजों की जमकर कुटाई की है और अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है. इंग्लैंड ने 12.1 ओवर में 100 रन के आंकड़े को छू लिया है. साथ में डेवोन कॉनवे ने भी अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है.
न्यूजीलैंड का गिरा पहला विकेट, यंग आउट
283 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही है. सैम करन ने पहली ही गेंद पर उन्हें बटलर के हाथों कैच करकर पवेलियन की राह दिखा दी है. न्यूजीलैंड का स्कोर 10 रन है और डेवोन कॉनवे के साथ रचिन रविंद्र बल्लेबाजी कर रहे हैं.
50 ओवर में 9 विकेट गंवाकर इंग्लैंड ने बनाए 282 रन
जो रुट के 77 और कप्तान जोस बटलर के 43 रन की पारी की बदौलत इंग्लैंड ने 50 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 282 रन बना लिए हैं. आदिल रशीद 15 और मार्क वुड 13 रन बनाकर नाबाद रहे. न्यूजीलैंड के लिए मैट हेनरी ने तीन विकटे चटकाए तो मिचेल सेंटनर और ग्लैन फिलिप्स ने 2-2 विकेट हासिल किए.
इंग्लैंड की लड़खड़ाई पारी, शतक से चूके रूट
दुनिया सबसे बेहतरीन फील्डर्स में शुमार न्यूजीलैंड के ग्लैन फिलिप्स आज गेंदबाजी से कमाल कर रहे हैं और जो रूट को शतक से पहले आउट कर इंग्लैंड को बड़ा झटका दिया है. उन्होंने मोईन अली को भी बोल्ड किया था. इंग्लैंड ने 42 ओवर में 235 रन बना लिए हैं. सैम करन 6 और क्रिस वॉक्स 2 रन बनाकर नाबाद हैं.
40 ओवर में इंग्लैंड का स्कोर 220 के पार
जो रूट ने इंग्लैंड की पारी का एक छोर संभाल कर रखा है और वह 74 रन बनाकर नाबाद हैं. उनका साथ दे रहे हैं सैम करन. इससे पहले लियम लिविंगस्टन 22 गेंदों में 20 रन बनाकर ट्रेंट बोल्ट का शिकार हुए. 40 ओवर में इंग्लैंड ने 6 विकेट गंवाकर 224 रन बना लिए हैं.
34 ओवर में इंग्लैंड ने बनाए 190 रन
मैट हेनरी ने 34वें ओवर में कप्तान जोस बटलर को आउट कर इंग्लैंड की आधी टीम को आउट कर दिया है. यह उनकी दूसरी सफलता थी. इंग्लैंड ने 34 ओवर के बाद 191 रन बना लिए हैं और उनके 5 विकेट गिर गए हैं. जो रूट 60 और लियम लिविंगस्टन 3 रन बनाकर खेल रहे हैं.
22 ओवर में इंग्लैंड ने 4 विकेट गंवाकर बनाए 120 रन
हैरी ब्रुक, जॉनी बेयरस्टो, मोईन अली और डेविड मलान का विकेट गंवाने के बाद इंग्लैंड ने 22 ओवर में 120 रन बना लिए हैं. जो रूट 29 रन बनाकर खेल रहे हैं. न्यूजीलैंड के लिए मैट हेनरी, मिचेल सेंटनर, ग्लेन फिलिप्स और रचिन रविंद्र ने एक एक विकेट हासिल किया.
इंग्लैंड के दोनों ओपनर्स आउट
डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही है. 13वें ओवर में टीम ने अपने दोनों ओपनर्स का विकेट गंवा दिया है. बेयरस्टो 35 गेंदों में 33 और 24 गेंदों में 14 रन बनाकर आउट हुए. 14 ओवर में इंग्लैंड ने 69 रन बना लिए हैं और जो रूट के साथ हैरी ब्रुक बल्लेबाजी कर रहे हैं.
इंग्लैंड की तेज शुरुआत
वर्ल्डकप की दूसरी ही गेंद को इंग्लैंड के ताबड़तोड़ ओपनर जॉनी बेयरस्टो ने स्क्वेयरलेग के ऊपर से भेजकर पहला रन बनाया. दूसरे छोर से डेविड मलान भी उनका भरपूर साथ दे रहे हैं. छठे ओवर में मैट हेनरी को दो चौके पड़ने के बाद कप्तान टॉम लेथम ने सातवें ओवर में स्पिन के दर्शन करा दिए हैं.
न्यूजीलैंड ने पहले फील्डिंग चुनी
इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर ने सिक्का उछाला, जो न्यूजीलैंड के पक्ष में गिरा. उनके कार्यवाहक कप्तान टॉम लेथम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया. जैसा कि हमने पहले ही बताया था - बेन स्टोक्स आज नहीं खेल रहे हैं. उनके कुल्हे में चोट है. वहीं न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन को पूरी तरह से फिट होने के लिए अभी एक-दो मैच और लग सकते हैं. इंग्लैंड ने हैरी ब्रूक को टीम में जगह दी है.
दोनों टीमों की प्लेइंग-XI
इंग्लैंड: जॉनी बेयरस्टो, डाविड मलान, जो रूट, हैरी ब्रूक, जॉस बटलर (कप्तान), मोईन अली, लियम लिविंगस्टन, क्रिस वोक्स, सैम करन, आदिल रशीद, मार्क वुड
न्यूजीलैंड: डेवन कॉन्वे, विल यंग, रचिन रविंद्र, डैरिल मिचेल, टॉम लेथम (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, जिमी नीशम, मिचेल सैंटनर, मैट हेनरी, ट्रेंट बोल्ट
यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड की आंधी में उड़ जाएगी इंग्लैंड? 40 साल तक एक जीत के लिए तरसा चुकी है कीवी टीम
स्टोक्स के खेलने पर संशय, विलियमसन बाहर
इंग्लैंड के दिग्गज ऑलराउंडर और 2019 वर्ल्डकप फाइनल के हीरो बेन स्टोक्स के पहले मैच में खेलने पर संशय है. उन्हें कुल्हे पर हल्की सी चोट लगी है. कप्तान जॉस बटलर ने पहले ही कह दिया है कि टूर्नामेंट की शुरुआत में किसी के साथ हम इतना बड़ा जोखिम नहीं उठा सकते. इससे माना जा रहा है कि स्टोक्स पहले मैच से बाहर हो सकते हैं. वहीं न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन चोट से उबर रहे हैं. उन्होंने वार्म-अप मैचों में बल्लेबाजी तो की थी, लेकिन पहले मैच में फील्डिंग नहीं की थी. न्यूजीलैंड के खेमें ने पहले ही घोषणा कर दी है कि विलियमसन पहले मैच में नहीं खेलेंगे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments
डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को पहले ही मुकाबले में न्यूजीलैंड ने 9 विकेट से धोया