आईसीसी विमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज कल यानी 3 अक्टूबर से शुरू होगा. इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला बांग्लादेश और स्कॉटलैंड के बीच खेला जाएगा. वहीं भारत और पाकिस्तान के बीच 6 अक्टूबर को महामुकाबला खेला जाएगा. हालांकि अभी टीमें अपने अभ्यास मैच खेल रही है. बीती रात भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अभ्यास मैच खेला गया था. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस टूर्नामेंट को भारत में आप कहां देख सकते हैं और इसकी लाइव स्ट्रीमिंग कहां होगी.
कब से खेला जाएगा टी20 वर्ल्ड कप का पहला मैच?
आईसीसी विमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 का पहला मैच 3 अक्टूबर से खेला जाएगा.
किन टीमों के बीच खेला जाएगा पहला मैच?
टी20 वर्ल्ड कप 2024 का पहला मैच बांग्लादेश और स्कॉटलैंड के बीच खेला जाएगा, जबकि दूसरा मैच पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेला जाना है.
कितने बजे से शुरू होंगे टी20 वर्ल्ड कप के मैच?
भारत में टी20 वर्ल्ड कप का पहला मैच दोपहर 3.30 बजे से शुरू होंगे. जबकि दिन का दूसरा मैच शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा.
टीवी पर कहां देख सकते हैं टी20 वर्ल्ड कप?
टी20 वर्ल्ड कप 2024 को टीवी पर आप सभी स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं.
कहां होगी टी20 वर्ल्ड कप की लाइव स्ट्रीमिंग?
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की लाइव स्ट्रीमिंग भारत में डिज्नी+हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर होगी.
यह भी पढ़ें- भारत-बांग्लादेश टेस्ट में किसके बल्ले से Akashdeep ने जड़े थे दो छक्के, खुद खोला राज
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
कब, कहां और कैसे देखें विमेंस टी20 वर्ल्ड कप, जानें लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी पूरी जानकारी