विमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 की आज (3 अक्टूबर) से शुरुआत हो गई है. उद्घाटन मुकाबला मेजबान बांग्लादेश और स्कॉटलैंड के बीच खेला गया, जिसमें बांग्लादेश की टीम ने 16 रन से शानदार जीत दर्ज की है. टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए बांग्लादेश ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 119 रन का स्कोर खड़ा किया था. इसके जवाब में पहली बार यह टूर्नामेंट खेल रही स्कॉटलैंड की टीम 7 विकेट खोकर 103 रन ही बना सकी. 

बांग्लादेश ने 10 साल बाद किया ये कारनामा

विमेंस टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में बांग्लादेश की यह महज तीसरी ही जीत है. उन्होंने इस टूर्नामेंट में 10 साल बाद जीत का स्वाद चखा है. बांग्लादेश की टीम ने पिछली जीत 2014 में दर्ज की थी, जो आयरलैंड के खिलाफ आया था. इस साल भी उन्होंने टूर्नामेंट की मेजबानी की थी. हालांकि इसके बाद उन्हें लगातार 16 मैचों में हार का सामना करना पड़ा था.

विमेंस टी20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश की जीत

2014: श्रीलंका को 3 रन से हराया
2014: आयरलैंड को 17 रन से हराया
2024: स्कॉटलैंड को 16 रन से हराया


ये भी पढ़ें: नहीं खेलना पाकिस्तान से...  31 साल के इस क्रिकेटर ने किया संन्यास का ऐलान 


रितू मोनी बनीं प्लेयर ऑफ द मैच

पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेशी टीम को ओपनर्स साथी रानी और मुर्शीदा खातुन ने सधी हुई शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए 4.2 ओवर में 26 रन जोड़े. मुर्शीदा 14 गेंद में 12 रन बनाकर आउट हुईं. इसके बाद साथी रानी ने शोबना मोस्तारी के साथ दूसरे विकेट के लिए 52 रन की साझेदारी की. साथी रानी ने 32 गेंद में 3 चौकों की मदद से 29 रन की पारी खेली. वहीं शोबना मोस्तारी ने 38 गेंद खेलकर 36 रन बनाए, जिसमें 2 चौके शामिल रहे. कप्तान निगर सुल्ताना ने 18 गेंद में 18 और फाहिमा खातून ने 5 गेंद में 2 चौके की मदद से 10 रन की पारी खेलकर बांग्लादेश को चुनौतीपूर्ण लक्ष्य तक पहुंचाया.

120 रन के टारगेट का पीछा करते हुए स्कॉटलैंड की टीम ओपनर सेरा ब्राइस की नाबाद 49 रन की पारी के बावजूद 16 रन पीछे रह गई. सेरा ब्राइस को दूसरे छोर से किसी भी बल्लेबाज का साथ नहीं मिला. बांग्लादेश की ओर से रितू मोनी ने 4 ओवर में 15 रन देकर सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए. उन्होंने बल्ले से भी 5 रन का योगदान दिया था. इस दमदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से. 

Url Title
Women's T20 World Cup 2024 Highlights Bangladesh beat Scotland by 16 runs End 10 Years Wait
Short Title
बांग्लादेश ने रचा इतिहास... टी20 वर्ल्ड कप में 10 साल बाद किया ये करिश्मा
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Women's T20 World Cup 2024 Highlights Bangladesh beat Scotland by 16 runs End 10 Years Wait
Date updated
Date published
Home Title

बांग्लादेश ने रचा इतिहास... टी20 वर्ल्ड कप में 10 साल बाद किया ये करिश्मा

Word Count
442
Author Type
Author