डीएनए हिंदी: वूमेंस टी20 वर्ल्डकप 2023 (Women's T20 World Cup 2023) का तीसरा मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड (Australia Women vs New Zealand Women) की टीमों के बीच खेला गया. शनिवार को पार्ल के बोलैंड पार्क में खेले गए इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया वूमेंस टीम ने न्यूजीलैंड को एकतरफा मुकाबले में 97 रन से हरा दिया. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 173 रन बनाए. जवाब में न्यूजीलैंड की टीम सिर्फ 76 रन पर ढेर हो गई. एश्ले गार्डनर ने ऑस्ट्रेलिया की ओर से शानदार गेंदबाजी की और सिर्फ 12 रन देकर 5 विकेट चटकाए.
मोहम्मद शमी ने नागपुर में मचाया तूफान, कोहली और युवराज सिंह का तोड़ा रिकॉर्ड
न्यूजीलैंड वूमेंस की कप्तान सोफी डिवाइन ने टॉस जीता और ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया. टीम की शुरुआत खराब रही और पहले ही ओवर में बेथ मूनी आउट हो गईं. इसके बाद एलिसा हीली और मेग लेलिंग ने मोर्चा संभाला और पारी को आगे बढ़ाया. ऑस्ट्रेलिया के 72 के स्कोर पर लेनिंग 41 रन बनाकर आउट हुईं. गार्डनर कुछ खास नहीं कर सकीं और सिर्फ 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं. एलिसा पेरी के 40 रन की बदौलत ऑस्ट्रेलिया 170 के स्कोर को पार करने में सफल रही.
आज भारत का मुकाबला पाकिस्तान से
174 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत खराब रही और दोनों ओपनर्स बिना खाला खोले पहले ही ओवर में आउट हो गईं. बेर्नाडाइन और अमेलिया केर ने कुछ देर विकटों के गिरने के सिलसिले को रोककर रखा. दोनों के आउट होने के बाद न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी तास के पत्तों की तरह बिखर गई औ 76 के स्कोर पर ढेर हो गई. ऑस्ट्रेलिया की एश्ले गार्डनर ने 3 ओवर में 12 रन देकर 5 विकेट चटकाए. आज भारतीय टीम पाकिस्तान से टकराएगी. इस मुकाबले शाम 6.30 बजे से स्टार स्पोर्ट्स और हॉटस्टार पर लाइव देख सकते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

womens t20 world cup 2023 ausw vs nzw australia women beats new zealand women by 97 runs indw vs pakw
ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 97 रन से रौंदा, भारत का मुकाबला पाकिस्तान से आज