डीएनए हिंदी: क्रिकेट फैंस को और रोमांचक मुकाबले दिखाने के लिए BCCI ने कमर कस ली है. काफी लंबे समय से महिलाओं के आईपीएल (Women's IPL) को शुरू करने की बात की जा रही थी, जिसपर गुरुवार को ताजा अपडेट आया है. एक रिपोर्ट के मुताबिक महिला आईपीएल का उद्घाटन संस्करण साल 2023 में खेला जा सकता है. आपको बता दें कि अगले साल महिला टी20 विश्व कप 2023 का आयोजन होना है. इस आयोजन के बाद महिलाओं का आईपीएल खेला जा सकता है. बीसीसीआई (BCCI) उद्घाटन संस्करण में पांच टीमों को उतार सकती है. प्रत्येक टीम को लीग चरण में दो बार एक-दूसरे से खेलने का मौका मिल सकता है.

खिताबी मुकाबले में भिड़ेंगी न्यूजीलैंड और पाकिस्तान, जानें कब और कहां देखें live

टॉप पर रहने वाली टीम सीधा फाइनल के लिए क्वालीफाई करेगी जबकि दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीमों के बीच एक एलिमिनेटर मुकाबला खेला जा सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक प्रत्येक टीम के पास प्लेइंग इलेवन में पांच विदेशी खिलाड़ियों को खिलाने की अनुमति होगी. जिनमें से चार खिलाड़ी आईसीसी पूर्ण सदस्य देशों से होंगी और एक एसोसिएट नेशन से होगी. 

बाबर-रिजवान की जोड़ी ने किया कमाल, ये तो सच में फेविकोल से मजबूत जोड़ है!

आपको बता दें कि पुरुषों के आईपीएल में आमतौर पर प्लेइंग इलेवन में चार विदेशी खिलाड़ी होते हैं, जिसमें खिलाड़ी पूर्ण सदस्य देशों या एसोसिएट देश के हों ऐसा कोई प्रतिबंध नहीं है. बीसीसीआई के पदाधिकारियों ने अभी तक टीमों के बारे में कोई निर्णय नहीं लिया है. टूर्नामेंट को दो भाग में आयोजित किया जा सकता है. महिला आईपीएल में 5 टीमों को शामिल किया जा सकता है जो देश के उन हिस्सों के नाम पर हो सकती हैं जहां की पुरुष आईपीएल की टीमें नहीं हैं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
womens ipl 2023 likely to have 5 team 2 venues 20 league matches in ipl 2023 fixtures
Short Title
पांच टीमों के बीच खेला जाएगा महिलाओं का IPL, जानें कैसा होगा फिक्सचर्स
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Women's IPL 2023
Caption

Women's IPL 2023

Date updated
Date published
Home Title

Women's IPL: पांच टीमों के बीच खेला जाएगा महिलाओं का IPL, जानें पूरी डिटेल्स