डीएनए हिंदी: अक्सर आपने बारिश, तेज हवा या तूफान की वजह से क्रिकेट मैच को रुकते हुए या ड्रॉ होते हुए देखा होगा. रविवार को भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ 2nd ODI) के बीच दूसरा वनडे मुकाबला भी बारिश की वजह से रद्द हो गया. लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि मैच को धुप की वजह से रोका गया हो. शनिवार को ऑस्ट्रलिया में कुछ ऐसा ही हुआ, जब धूप की वजह से मैच को थोड़ी देर के लिए रोक दिया गया. वूमेंस बिग बैस लीग के फाइनल (Women's Big Bass League 2022 Final) में एडिलेड स्ट्राइकर (Adelaide Strikers) और सिडनी सिक्सर (Sydney Sixers) की महिला टीमों के बीच मुकाबला चल रहा था और जब 148 रन के लक्ष्य का पीछा करने सिडनी सिक्सर उतरी तभी ऐसी घटना हुई. 

सूजी बेट्स को पहली गेंद का सामना करना था लेकिन सूरज की रोशनी सीधे उनके आखों पर पड़ रही थी. उन्होंने इसके बार में जब अंपायर्स को बताया तो उन्होंने कुछ देर के लिए खेल को रोक देने का फैसला किया. हालांकि इससे पहले भी न्यूजीलैंड में कई अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों के दौरान ऐसा हो चुका है. इस मुकाबले में एडिलेड स्ट्राइकर ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 147 रन बनाए. 

रमीज रजा को पाकिस्तानी खिलाड़ी ने दिखाई औकात, कहा- ICC इवेंट को बॉयकॉट करने की पाकिस्तान में हिम्मत नहीं

एडिलेड की ओर से डिएंड्रा डोटिन ने नाबाद 52 रन की पारी खेली. इसके अलावा कैटी मैक ने 31 रन बनाए तो ताहलिया मैक्ग्रा ने 24 रन बनाए. 148 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिडनी सिक्सर्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और दोनों ओपनर्स 5वें ओवर में ही 13 रन के कुल स्कोर पर पवेलियन लौट गईं. सिडनी की टीम 20 ओवर में 137 के स्कोर पर सिमट गई और एडिलेड ने पहली बार खिताब जीत लिया.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
womens big bass league 2022 final t20 match stopped by sun sydney sixers vs adelaide strikers
Short Title
ऑस्ट्रेलिया में बारिश नहीं बल्कि तेज धूप की वजह से रोक दिया गया T20 मुकाबला
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
womens big bass league 2022 final t20 match stopped by sun sydney sixers vs adelaide strikers
Caption

womens big bass league 2022 final t20 match stopped by sun sydney sixers vs adelaide strikers

Date updated
Date published
Home Title

सिडनी में बारिश नहीं बल्कि तेज धूप की वजह से रोक दिया गया T20 मुकाबला