डीएनए हिंदी: अक्सर आपने बारिश, तेज हवा या तूफान की वजह से क्रिकेट मैच को रुकते हुए या ड्रॉ होते हुए देखा होगा. रविवार को भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ 2nd ODI) के बीच दूसरा वनडे मुकाबला भी बारिश की वजह से रद्द हो गया. लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि मैच को धुप की वजह से रोका गया हो. शनिवार को ऑस्ट्रलिया में कुछ ऐसा ही हुआ, जब धूप की वजह से मैच को थोड़ी देर के लिए रोक दिया गया. वूमेंस बिग बैस लीग के फाइनल (Women's Big Bass League 2022 Final) में एडिलेड स्ट्राइकर (Adelaide Strikers) और सिडनी सिक्सर (Sydney Sixers) की महिला टीमों के बीच मुकाबला चल रहा था और जब 148 रन के लक्ष्य का पीछा करने सिडनी सिक्सर उतरी तभी ऐसी घटना हुई.
"I don't understand why we're waiting"...
— Sky Sports News (@SkySportsNews) November 26, 2022
... "I need to be able to see!"
Play has been delayed due to the sun being in the batters eyes in the WBBL final ☀️🏏 pic.twitter.com/XLFTiBFqOm
सूजी बेट्स को पहली गेंद का सामना करना था लेकिन सूरज की रोशनी सीधे उनके आखों पर पड़ रही थी. उन्होंने इसके बार में जब अंपायर्स को बताया तो उन्होंने कुछ देर के लिए खेल को रोक देने का फैसला किया. हालांकि इससे पहले भी न्यूजीलैंड में कई अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों के दौरान ऐसा हो चुका है. इस मुकाबले में एडिलेड स्ट्राइकर ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 147 रन बनाए.
एडिलेड की ओर से डिएंड्रा डोटिन ने नाबाद 52 रन की पारी खेली. इसके अलावा कैटी मैक ने 31 रन बनाए तो ताहलिया मैक्ग्रा ने 24 रन बनाए. 148 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिडनी सिक्सर्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और दोनों ओपनर्स 5वें ओवर में ही 13 रन के कुल स्कोर पर पवेलियन लौट गईं. सिडनी की टीम 20 ओवर में 137 के स्कोर पर सिमट गई और एडिलेड ने पहली बार खिताब जीत लिया.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
सिडनी में बारिश नहीं बल्कि तेज धूप की वजह से रोक दिया गया T20 मुकाबला