डीएनए हिंदी: महिला विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप (Women's World Boxing Championship 2023) में रविवार का दिन भारत के लिए अच्छा रहा. पहले निकहत जरीन और फिर लवलीना बोरगोहेन ने स्वर्ण पदक जीता. लवलीना के मेडल के साथ ही भारत के कुल 4 गोल्ड मेडल हो गए हैं और भारत को सर्वश्रेष्ठ टीम का खिताब भी मिला है. लवलीना ने 70-75 किलो वेट ग्रुप में गोल्ड मेडल मिला है.
वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में पहली बार जीता गोल्ड
लवलीना बोरगोहेन का वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में यह पहला गोल्ड मेडल है. फाइनल में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की कैटिन पार्कर को 5-2 से मात दी है. ओलंपिक विजेता से देश को इस प्रतियोगिता में सोने की उम्मीद ही थी. सोशल मीडिया पर उनके लिए बधाई का तांता लग गया है.
Another ‘close encounter of the Gold kind!’ 𝐅𝐎𝐔𝐑𝐓𝐇 𝐆𝐎𝐋𝐃 🥇 𝐅𝐎𝐑 𝐈𝐍𝐃𝐈𝐀 🇮🇳 No need now just to talk about woman-power. It was all on display at the IBA Women’s World Cup. 💪🏽
— anand mahindra (@anandmahindra) March 26, 2023
TOKYO OLYMPIC MEDALIST LOVLINA BORGOHAIN beat Caitlin Parker of pic.twitter.com/GeEsYvd628…
यह भी पढ़ें: तलाक और शादी टूटने पर Shikhar Dhawan ने खोला दिल का हाल, 'पहली शादी मेरे लिए बाउंसर की तरह थी'
बॉक्सिंग में देश के हुए 4 गोल्ड मेडल
लवलीना से पहले निकहत जरीन ने 50 किलो भार वर्ग में, नीतू घंघास ने 45-48 किलो भार वर्ग में और स्वीटी बूरा ने 75-81 किलो भार वर्ग में गोल्ड मेडल जीता है. लवलीना ने ओलंपिक में भारत के लिए कांस्य पदक जीता है. कॉमनवेल्थ गेम्स में भी उनसे पदक की उम्मीद थी लेकिन वहां उन्हें सफलता नहीं मिल सकी. वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में उन्होंने गोल्ड मेडल जीतकर जरूर देश का नाम ऊंचा कर दिया है.
यह भी पढ़ें: Nikhat Zareen का गोल्डन पंच, देश की मेडलवीर बेटी ने वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में रचा इतिहास
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
World Boxing Championship 2023: निकहत के बाद लवलीना के पंच से भी बरसा सोना, भारत ने जीते 4 गोल्ड