डीएनए हिंदी: आईपीएल की तर्ज पर पहली बार वुमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2023) का आयोजन हो रहा है. मुंबई में हुई इस आईपीएल में नीलामी के लिए कुल 409 खिलाड़ियों ने अपना नाम दिया था. उम्मीद के मुताबिक स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर जैसी खिलाड़ियों के लिए फ्रेंचाइजी ने जमकर पैसा लुटाया. यहां देखें आईपीएल नीलामी के खास पल.

- तनुजा कनवर पर गुजरात जाइंट्स की टीम ने 50 लाख की बड़ी बोली लगाई है. तनुजा का बेस प्राइस ऑक्शन में 10 लाख का था.

दीप्ति शर्मा ने आईपीएल के लिए कहा कुछ ऐसा 

आंठवें सेट में ऐसा रहा ऑक्शन 
मारिज़ेन कैप - 1.5 करोड़ (DC)
स्नेह राणा - 75 लाख (GG)
शिखा पांडेय - 60 लाख (DC)
राधा यादव - 40 लाख (DC)
लीग  कासपर्क - अनसोल्ड
नादीन डी क्लार्क - अनसोल्ड
जेस जोनासेन - अनसोल्ड

यह भी पढ़ें: जीत के बाद हरमनप्रीत ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को लगाया गले, वीडियो देख आप भी करेंगे तारीफ

सातवें सेट में ऐसा रहा ऑक्शन 
राजेश्वरी गायकवाड़ - 40 lakh (UPW)
पूनम यादव - अनसोल्ड
नोनकुलुलेको मलाबा - अनसोल्ड
साराह ग्लेन - अनसोल्ड
इनोका रानावीरा - अनसोल्ड
अलाना किंग - अनसोल्ड
एफी फ्लेचर - अनसोल्ड 
फ्रान जोस - अनसोल्ड

छठे सेट में ऑक्शन का ऐसा रहा हाल 
अंजलि सरवानी - 55 लाख (UPW)
मेगन शट - अनसोल्ड
शिमिलिया कॉनेल - अनसोल्ड
फ्रेया डेविस - अनसोल्ड
ली ताहुरु- अनसोल्ड
अयाबोंगा खाखा - अनसोल्ड
शकीरा सेलमन - अनसोल्ड

WPL Auction Live: पांचवें सेट का ऐसा रहा हाल
ऋचा घोष - 1.9 करोड़ (RCB)
यस्तिका भाटिया - 1.5 करोड़ (MI)
अलीसा हेल - 70 लाख (UPW)
तानिया भाटिया - अनसोल्ड
अनुष्का संजीवनी - अनसोल्ड
सुषमा वर्मा - अनसोल्ड
बर्नांडिन बेजुइनडेनहॉट - अनसोल्ड
एमी जोन्स - अनसोल्ड

WPL Auction Live: चौथे सेट में इन खिलाड़ियों पर लगी बोली 
पूजा वस्त्राकर - 1.90 करोड़ (MI)
एनाबेल सदरलैंड - 70 लाख (GG)
डाएंड्रा डॉटिन - 60 लाख (GG)
हरलीन देओल - 40 लाख (GG)
हीथर नाइट - अनसोल्ड
सुने लस - अनसोल्ड
डानी वाएट - अनसोल्ड
चमारी अट्टापट्टू - अनसोल्ड

WPL Auction Live: तीसरे सेट में इन खिलाड़ियों पर लगी बोली 
जेमिमा रोड्रिगज - 2.20 करोड़ (DC)
शेफाली वर्मा - 2 करोड़ (DC)
सोफिया डंकले - 60 लाख (GG)
मेग लेनिंग - 50 लाख (DC) 
सूज़ी बेट्स - अनसोल्ड
टेजमिन ब्रिट्स - अनसोल्ड
लॉरा - अनसोल्ड 
टैमी बीयूमॉन्ट - अनसोल्ड

WPL Auction दूसरे सेट का हाल रहा ऐसा 
नेट स्किवर - 3.2 करोड़ (MI)
दीप्ति शर्मा - 2.6 करोड़ (UPW)
बेथ मूनी - 2 करोड़ (GG)
रेणुका सिंह - 1.50 करोड़ (RCB)
तालिया मैक्ग्रेथ - 1.4 करोड़ (MI)
शबनम इस्माइल - 1 करोड़ (UPW)
एमिलिया केर - 1 करोड़ (MI)

- स्विंग की क्वीन कही जाने वाली रेणुका सिंह को आरसीबी ने अपने खेमें में शामिल किया. फ्रेंचाइजी ने 1.5 करोड़ किए राइट आर्म पेसर के लिए.  

- दीप्ति शर्मा के लिए दिल्ली, मुंबई और गुजरात तीनों फ्रेंचाइजी ने लगाई थी बोली लेकिन 2.60 करोड़ रुपये में यूपी वॉरियर्ज ने अपने साथ जोड़ा.

WPL Auction के पहले सेट में लगी इन खिलाड़ियों की बोली 
स्मृति मंधाना - 3.4 करोड़ (RCB)
एश्ले गार्डनर - 3.2 करोड़ (GG)
हरमनप्रीत कौर - 1.8 करोड़ (MI)
सोफी एस्क्लेस्टन - 1.8 करोड़ (UPW)
एलिस पेरी - 1.7 करोड़ (RCB)
सोफी डिवाइन - 50 लाख (RCB)
हैली मैथ्यू - अनसोल्ड

-स्मृति के लिए लगी बंपर बोली तो साउथ अफ्रीका में भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम में मनने लगा जोरदार जश्न.

 

- ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर ऐलिस पेरी को आरसीबी ने 1.70 करोड़ रुपये में खरीदा. 

- ऐश्ले गार्डनर के लिए गुजरात टाइटंस ने खोला पर्स, 3.20 करोड़ रुपये में खरीदा. 

- मुंबई इंडियंस ने हरमनप्रीत कौर के लिए लगाई बोली, मुंबई की फ्रेंचाइजी ने 1.8 करोड़ रुपये में खरीदा है. 

-RCB ने स्मृति मंधाना के लिए लगाई 3.40 करोड़ की बोली.  मुंबई इंडियंस और आरसीबी के बीच रोचक जंग हुई और बोली 3.4 करोड़ पर जाकर खत्म हुई. 

यह भी पढ़ें: महिला IPL से ज्यादा चर्चा में है मल्लिका सागर, खूबसूरती में स्टार्स को टक्कर देने वाली ये महिला आखिर है कौन?

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Women s Premier League Auction 2023 Live wpl auction smriti mandhana harmanpreet kaur 
Short Title
Women's Premier League Auction 2023 Live: स्मृति मंधाना के लिए लगी 3.40 करोड़ की
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
WPL Auction 2023
Caption

WPL Auction 2023 

Date updated
Date published
Home Title

Women's Premier League Auction 2023: महिला क्रिकेटरों के लिए फ्रेंचाइजी ने खोली तिजोरी, करोड़पति हुईं भारत की बेटियां