डीएनए हिंदी: अगले महीने खेले जाने वाले महिला हॉकी वर्ल्ड कप के लिए हॉकी इंडिया ने टीम का ऐलान कर दिया है. गोलकीपर सविता पूनिया को टीम का कप्तान बनाया गया है. वहीं, पूरी तरह से फिट न होने के चहते स्ट्राइकर और पूर्व कप्तान रानी रामपाल को 18 सदस्यीय टीम में जगह नहीं मिल पाई है. यह विश्वकप 1 जुलाई से 17 जुलाई तक नीदरलैंड और स्पेन में खेला जाना है.

टोक्यो 2020 ओलंपिक में भारतीय टीम के चौथे स्थान पर रहने के दौरान टीम की कप्तान रही रानी रामपाल को पैर की मांसपेशियों की चोट से उबरने के बाद बेल्जियम और नीदरलैंड के खिलाफ हाल में एफआईएच प्रो लीग मुकाबलों के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया था. वह चोट के कारण टोक्यो खेलों के बाद से बाहर थी. टीम की हिस्सा होने के बावजूद रानी रामपाल प्रो लीग के यूरोपीय चरण के दौरान शुरुआती चार मैच में नहीं खेली जिसे उनकी फिटनेस को लेकर सवाल उठने लगे और अंतत: उन्होंने विश्व कप के लिए जाने वाली टीम में जगह गंवा दी.

यह भी पढ़ें- President Elections: यशवंत सिन्हा होंगे विपक्ष के उम्मीदवार, 19 दलों ने किया समर्थन

नीदरलैंड और स्पेन में होगा वर्ल्ड कप
रानी रामपाल को जगह नहीं मिलने के बाद टीम में और कोई हैरानी भरा नाम नहीं है और भारत ने परखे हुए खिलाड़ियों को मौका दिया है. हाल के एफआईएच प्रो लीग मुकाबलों में भारतीय टीम का हिस्सा रही डिफेंडर इशिका चौधरी और अक्षता अबासो ढेकाले, मिडफील्डर बलजीत कौर और स्ट्राइकर संगीता कुमारी को भी टीम में जगह नहीं मिली है. नीदरलैंड और स्पेन 1 से 17 जुलाई तक विश्व कप की संयुक्त मेजबानी करेंगे. 

दीप ग्रेस एक्का टीम की उप कप्तान बनी रहेंगी. भारत को पूल बी में इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और चीन के साथ रखा गया है. टीम अपना पहला मैच 3 जुलाई को इंग्लैंड से खेलेगी जिसके खिलाफ उसने टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक का मुकाबला गंवाया था. लंदन में पिछले विश्व कप में भारतीय टीम को क्वार्टर फाइनल में आयरलैंड के खिलाफ शूट आउट में हार का सामना करना पड़ा था. 

यह भी पढ़ें- Draupadi Murmu कौन हैं? जीत गईं तो बनेंगी पहली आदिवासी महिला राष्ट्रपति

'टीम में युवा और अनुभव का मिश्रण'
भारतीय कोच यानेक शॉपमैन ने कहा, 'हमने विश्व कप के लिए सर्वश्रेष्ठ टीम चुकी है. यह अनुभवी और युवा प्रतिभा का मिश्रण है जिन्होंने एफआईएच प्रो लीग में शीर्ष टीम के खिलाफ मौका मिलने पर शानदार प्रदर्शन किया. चोट से पूरी तरह उबर पाने में नाकाम रही रानी रामपाल के अलावा टोक्यो ओलंपिक अभियान का हिस्सा रही सभी खिलाड़ियों को टीम में जगह मिली है जबकि ज्योति और सोनिका को भी शामिल किया गया है जिन्होंने मौका मिलने पर अच्छा प्रदर्शन किया. 

टीम इस प्रकार है: गोलकीपर: सविता (कप्तान), बिचु देवी खरीबाम. डिफेंडर: दीप ग्रेस एक्का, गुरजीत कौर, निक्की प्रधान, उदिता. मिडफील्डर: निशा, सुशीला चानू पुखरामबम, मोनिका, नेहा, ज्योति, नवजोत कौर, सोनिका, सलीमा टेटे. फॉरवर्ड: वंदना कटारिया, लालरेम्सियामी, नवनीत कौर, शर्मिला देवी. वैकल्पिक खिलाड़ी: अक्षता अबासो ढेकाले, संगीता कुमारी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
women hockey team of india announced for world cup savit poonia captain
Short Title
Women Hockey World Cup में सविता पूनिया की कप्तानी में खेलेगी महिला टीम
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
हॉकी वर्ल्ड कप के लिए महिला टीम का हुआ ऐलान
Caption

हॉकी वर्ल्ड कप के लिए महिला टीम का हुआ ऐलान

Date updated
Date published
Home Title

हॉकी वर्ल्ड कप में सविता पूनिया की कप्तानी में खेलेगी महिला टीम, रानी रामपाल को नहीं मिली जगह