डीएनए हिंदी: वर्ल्ड कप 2022 (World Cup 2022) का आठवां मुकाबला वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे के बीच खेला गया है जिसमें कैरेबियाई टीम ने जीत दर्ज की है. पहला मुकाबला स्कॉटलैंड से हार चुकी कैरेबियाई टीम के लिए यह सम्मान बचाने के साथ टूर्नामेंट में अपनी उम्मीदें कायम रखने का आखिरी मौका था. टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए वेस्टइंडीज ने स्कोरबोर्ड पर 153 रन टांगे थे. इस महत्वपूर्ण मुकाबले में रोवमैन पॉवेल और अकील होसैन ने अच्छी पारी खेली. अपनी पारी के दौरान पॉवेल ने एक ऐसा छक्का लगाया जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.
पॉवेल का छक्का देखकर मुंह खुला रह गया
पावर हिटिंग के लिए मशहूर कैरेबियाई बल्लेबाजों (WI VS ZIM) के बल्ले से इस मुकाबले में ज्यादा चौकों-छक्कों की बरसात नहीं हुई थी. हालांकि अकील होसैन और रोवमैन पॉवेल ने जोरदार पारी खेली और अपनी टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. आखिरी ओवर की तीसरी बॉल मुजरबानी ने फेंकी थी. इस शॉर्ड डिलीवरी को छोड़ने के मूड में पॉवैल बिल्कुल नहीं थे और उनके बैट के साथ बॉल का बेहतरीन कनेक्शन बना. साथ ही, ताकत के साथ उन्होंने इस शॉट को बाउंड्री के बाहर पहुंचा दिया.
पूरी ताकत से लगाया गया यह छक्का 104 मीटर दूर स्टेडियम के बाहर जा गिरा था. नॉन स्ट्राइक एंड पर खड़े अकील होसैन का रिएक्शन भी देखने लायक था. वह भी इस पावर हिटिंग को देखकर हैरान थे और उनका मुंह खुला रह गया था.
यह भी पढे़ं: भारत-पाक महामुकाबले पर छाए संकट के बादल, रद्द हुआ मैच तो क्या होगा?
अस्थमा अटैक की वजह से नहीं खेले कप्तान एर्विन
जिम्बाब्वे के कप्तान क्रेग एर्विन इस मुकाबले में खेलने के लिए नहीं उतरे थे. टीम के डॉक्टर की ओर से दी जानकारी में बताया गया कि इस मैच से पहले उन्हें अस्थमा का अटैक था और इस वजह से वह मैच में नहीं खेल पाए. उनकी जगह पर उपकप्तान रेजिस चकाब्वा बेलेरिव ने कप्तानी की लेकिन उनकी टीम को 31 रनों से हार का सामना करना पड़ा है. जिम्बाब्वे ने अब तक 2 मुकाबले खेले हैं और दोनों में से एक में जीत मिली है और एक में हार मिली है.
यह भी पढ़ें: होबार्ट में बरपा अल्जारी जोसेफ का कहर, वेस्टइंडीज ने दर्ज की पहली जीत
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
रोवमैन पॉवेल ने जड़ा 104 मी. का छक्का, वीडियो देख कहेंगे- 'दमदार...शानदार!'