वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है. इस टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म हो गया है.बांग्लादेश की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 164 रनों पर ही ढेर हो गई. वेस्टइंडीज की ओर से काफी तगड़ी गेंदबाजी देखने को मिली है. इस टेस्ट में वेस्टइंडीज के स्टार गेंदबाज जेडन सील्स ने इतिहास रच दिया है और 46 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा है.
तोड़ा 46 साल पुराना रिकॉर्ड
बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट में जेडन सील्स ने 15.5 ओवर्स गेंदबाजी की है, जिसमें उन्होंने 10 मेडन ओवर भी फेंके हैं. इतना ही नहीं उन्होंने इस दौरान सिर्फ 5 रन खर्च किए और 4 विकेट चटकाए हैं. इसके साथ ही सील्स सबसे किफायती गेंदबाजी करने का रिकॉर्ड बना लिया है और एलीट क्लब में शामिल हो गए हैं. सील्स ने 0.31 की इकॉनमी से रन खर्च किए, जिसके बाद वेस्टइंडीज के लिए ऐसा करने वाले दूसरे वेस्टइंडीजी गेंदबाज बन गए हैं. इससे पहले गैरी सोबर्स ने 0.21 की इकॉनमी से ओवर किया था.
इस बड़े रिकॉर्ड को किया अपने नाम
जेडन सील्स ने टेस्ट क्रिकेट में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. दरअसल, सील्स टेस्ट क्रिकेट में सबसे किफायती गेंदबाजी करने के मामले में 5वें खिलाड़ी बन गए हैं. इस लिस्ट में पहला नाम भारत के बापू नादकर्णी का है. उन्होंने 0.15 और 0.21 की इकॉनमी से गेंदबाजी की है. उसके बाद पाकिस्तान के माजिद खान ने 0.30, इग्लैंड के बॉब व्याट 0.30 और इंग्लैंड के ही हेडली वेरिटी ने 0.30 की इकॉनमी से गेंदबाजी की है. हालांकि जेडन सील्स इस लिस्ट में 5वें खिलाड़ी बन गए हैं.
21वीं सदी में ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज
वहीं अगर 21वीं सदी की बात करें, तो जेडन सील्स से पहले दो गेंदबाजों ने काफी किफायती गेंदबाजी की है. जेडन सील्स ने 21वीं सदी में भारत के उमेश यादव और ऑस्ट्रेलिया के नाथन लियोन का रिकॉर्ड तोड़ा है. उमेश ने 0.42 और नाथन ने 0.45 की इकॉनमी से गेंदबाजी की थी. वहीं अब सील्स ने इन दोनों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
यह भी पढ़ें- IND vs AUS: एडिलेड टेस्ट में भी नहीं खेलेंगे अश्विन-जडेजा? इस खिलाड़ी ने किया कन्फर्म
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
10 ओवर मेडन, 4 विकेट और दिए सिर्फ 5 रन, Jayden Seales ने तोड़ा 46 साल पुराना रिकॉर्ड