भारत और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत 6 फरवरी से होने वाली है. जिसमें शुभमन गिल एक्शन में नजर आने वाले हैं. नागपुर वनडे से पहले शुभमन गिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया. जहां उन्होंने कई मुद्दों पर खुलकर बात की और खुलासे किए. गिल से करुण नायर को लेकर भी सवाल किया गया.
जिसपर उन्होंने इशारों ही इशारों में बता दिया कि आखिरी करुण नायर को भारतीय टीम में जगह क्यों नहीं मिली. विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में करुण नायर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे थे. इसके बाद भी उनको इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में जगह नहीं मिल पाई.
नायर को लेकर क्या बोले शुभमन गिल
शुभमन गिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बातचीत के दौरान कहा कि करुण नायर ने विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया था. लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वर्तमान खिलाड़ियों को हटा दिया जाना चाहिए. उन सभी प्लेयर्स ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है.
Responsibility of being a vice-captain 👍
— BCCI (@BCCI) February 4, 2025
Learning from Captain Rohit Sharma and Head Coach Gautam Gambhir 👌
Shubman Gill shares his thoughts 💬 💬#TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFirstBank | @ShubmanGill pic.twitter.com/L7LWgPY9nq
विश्व कप 2023 में हम सिर्फ 1 मैच ही हारे थे. मगर ये जरुर हैं कि घरेलू क्रिकेट में अच्छा खेल दिखाने वालों को मौका नहीं मिला. ये काफी दुर्भाग्यपूर्ण है. लगातार प्लेयर्स को बदलना उनके कॉन्फिडेंस के लिए अच्छा नहीं होता है.
करुण नायर ने विजय हजारे ट्रॉफी में 389.50 की औसत से रन बनाया था. लेकिन इसके बावजूद उनको चैंपियंस ट्रॉफी के टीम में जगह नहीं मिली. जिसपर कई दिग्गज खिलाड़ियों ने सवाल खड़े किए थे.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

करुण नायर को क्यों नहीं मिली भारतीय टीम में जगह, शुभमन गिल ने कर दिया बड़ा खुलासा