भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर - गावस्कर सीरीज का चौथा टेस्ट मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्रांउड में खेला जा रहा है. इस टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय टीम के खिलाफ मैदान पर काली पट्टी पहनकर उतरी है.
दरअसल 2004 से 2014 तक भारत के प्रधानमंत्री रहे डॉ. मनमोहन सिंह का 92 साल की उम्र में निधन हो गया. उनको श्रद्धांजलि देने के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ी मेलबर्न टेस्ट में काली पट्टी बांधकर उतरे हैं.
बॉक्सिंग डे टेस्ट के दूसरे दिन भारत के कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह समेत सभी क्रिकेटरों को काली पहने देखा गया. इन खिलाड़ियों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.
मेलबर्न टेस्ट में कैसी है भारत की स्थिति
बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की टीम अच्छी स्थिति में नजर आ रही है. पहने दिन ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट के नुकसान पर 311 रन बना लिए थे. वही चौथे दिन की शुरुआत भी ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए भी काफी अच्छी रही.
स्टीव स्मिथ और पैट कमिंस के बीच 7 विकेट के लिए 112 रन रनों की साझेदारी की थी. जिसमें कप्तान पैट कमिंस ने 63 गेंदों पर 49 रनों की पारी खेली. जिसमें कमिंस के बल्ले से 7 चौके देखने को मिले है.
स्टीव स्मिथ ने जड़ा शतक
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने मेलबर्न टेस्ट में शतक जड़ दिया है. उन्होंने बॉक्सिंग डे टेस्ट में 5वां शतक जड़ा है. वही भारत के खिलाफ स्मिथ का 11 शतक है. वही इस सीरीज में स्टीव स्मिथ का लगातार दूसरा शतक है.
मेलबर्न टेस्ट में भारत के गेंदबाज के लिए स्मिथ सबसे बड़ी परेशानी बने हुए हैं. खबर लिखें जानें तक स्मिथ ने 181 गेंदों पर 119 रन बना लिए थे. जिसमें उन्होंने 10 चौके और 3 छक्के लगाए है.
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
IND VS AUS : बॉक्सिंग डे टेस्ट के दूसरे दिन काली पट्टी पहनकर क्यों उतरी टीम इंडिया, जानें इसके पीछे की वजह