डीएनए हिंदी: भारत ने एशिया कप 2023 के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है लेकिन दूसरी टीम कौन सी होगी, इसकी अभी तक पता नहीं चल पाया है. पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच एशिया कप 2023 के सुपर फोर का मुकाबला 14 सितंबर को खेला जाएगा. यहां दूसरी फाइनलिस्ट टीम मिलेगी. भारत ने मंगलवार को श्रीलंका के खिलाफ 41 रनों की शानदार जीत के साथ इस साल के टूर्नामेंट में अपना अजेय अभियान जारी रखा और वे 17 सितंबर को कोलंबो में फाइनल में खेलेंगे. चलिए जानते हैं कि कौन सी टीम भारत के साथ फाइनल खेलेगी. 

ये भी पढ़ें: सबसे तेज 150 विकेट लेने वाले स्पिनर बने कुलदीप यादव, खतरनाक गेंदबाजी का राज़ भी किया उजागर

सात बार की एशिया कप चैंपियन श्रीलंका की नजर इस साल आठवें खिताब पर है. मौजूदा फॉर्म को देखते हुए यह समझना आसान है कि कौन सी टीम फाइनल में जगह बनाएगी. हालांकि एक उलटफेर इस सेनेरियो को पूरा बदल सकता है. भारत 15 सितंबर को बांग्लादेश के खिलाफ अपने आखिरी सुपर फोर मैच में अजेय रहने की उम्मीद कर रहा होगा. हालांकि टीम इंडिया की नजर श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले पर भी रहेगी. इस मैच को जीतने वाली टीम भारत से 17 सितंबर को खिताब के लिए लड़ेगी. 

श्रीलंका का दाव सबसे मजबूत

सबसे पहले डिफेंडिंग चैंपियन श्रीलंका की बात करें तो उनके 2 मैच में 2 अंक हैं और 2 नेट रन रेट 0.200 है. उन्हें अपना सुपर फोर का आखिरी मुकाबला पाकिस्तान के साथ खेलना है. पाकिस्तान के भी दो मैच में दो ही अंक हैं लेकिन उनका नेट रन रेट श्रीलंका से भी कम है. ऐसे में अगर मैच ड्रॉ होता है तो श्रीलंका फाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगी और दूसरा सेनेरियो ये है कि मैच जीतने वाली टीम खिताबी मुकाबले में जगह बनाएगी. एक जीत उन्हें आसानी से फाइनल के लिए क्वालीफाई कराएगी, जबकि टाई या कोई नतीजा नहीं निकलने पर भी श्रीलंका फाइनल में पहुंचेगी. 

फाइनल में पहुंचने के लिए पाक को करना होगा ये काम

पाकिस्तान के पास फाइनल में पहुंचने का सिर्फ एक ही रास्ता है. 14 सितंबर को कोलंबो में श्रीलंका के खिलाफ जीत हासिल करने के बाद ही वे भारत के खिलाफ फाइनल में पहुंचेंगे. अगर मैच का नतीजा नहीं निकला या मैच टाई हो गया तो श्रीलंका फिर से फाइनल में पहुंच जाएगी. पाकिस्तान ने आखिरी बाद साल 2012 में खिताब जीता था और वह श्रीलंका को हराने के लिए एडी चोटी का जोर लगाना चाहेगी. पाकिस्तान के लिए बुरी खबर ये है कि उनके दो प्रमुख गेंदबाज चोटिल हो गए हैं. भारत के खिलाफ मुकाबले में हारिस रऊफ और नसीम शाह चोटिल होने के बाद बल्लेबाज के लिए भी नहीं आ सके थे. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Who will join Team India in Asia Cup 2023 final india vs pakistan or india vs sri lanka know all equation
Short Title
खिताबी मुकाबले में टीम इंडिया पाकिस्तान और श्रीलंका में से किसका सामना करेगी? यह
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Who will join Team India in Asia Cup 2023 final india vs pakistan or india vs sri lanka know all equation
Caption

Who will join Team India in Asia Cup 2023 final india vs pakistan or india vs sri lanka know all equation 

Date updated
Date published
Home Title

पाकिस्तान या श्रीलंका, किसके साथ टीम इंडिया खेलेगी Asia Cup Final 2023?

Word Count
477