डीएनए हिंदी: भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली हर मैच में नए-नए कीर्तिमान गढ़ रहे हैं. रविवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विराट ने अपना 49वां वनडे शतक लगाया और इस मामले में क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली. इस मौके पर खुद सचिन तेंदुलकर ने उन्हें बधाई दी. विराट ने भी अपने फैन्स, सीनियर खिलाड़ियों, टीम के साथियों और परिवार को शुक्रिया कहा. विराट कोहली के लिए उनका परिवार शुरू से ही बेहद स्पेशल रहा है क्योंकि एक मैच के दौरान ही विराट ने अपने पिता को खो दिया था. विराट ने खुद ही बताया भी था कि उनके पापा का सपना था कि वह क्रिकेटर बने. विराट के इस करियर में उनकी बहन भावना कोहली का भी अहम योगदान है.
फैमिली फंक्शन और अन्य कई मौकों पर विराट कोहली की बड़ी बहन भावना कोहली धींगरा नजर आ जाती हैं. बचपन में क्रिकेट मैच के दौरान भाई का हौसला बढ़ाना हो या अब बिजनेस में हाथ बटाना, विराट की दीदी ने हर मौके पर अपने छोटे भाई का साथ दिया है. विराट कोहली भी मानते हैं कि करियर के शुरुआती दौर में उनकी बहन ने ही उन्हें आगे बढ़ाया और कई मौकों पर प्रेरित भी किया.
यह भी पढ़ें- राजस्थान चुनाव: शांति धारीवाल को भी मिला टिकट, कई MLA हुए बेटिकट
कौन हैं भावना कोहली धींगरा?
विराट कोहली की बड़ी बहन भावना कोहली शादी के बाद भावना कोहली धींगरा बन गई हैं. उन्होंने हंसराज मॉडल स्कूल और फिर दौलत राम कॉलेज से पढ़ाई की है. भावना की शादी कारोबारी संजय धींगरा से हुई है. भावना और संजय के दो बच्चे- महक और आयुष हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, विराट कोहली की कंपनी One 8 Select में भावना कोहली भी कोर मेंबर्स में शामिल हैं.
यह भी पढ़ें- महादेव बुक पर लगा बैन, कुल 22 ऐप्स के खिलाफ हुई कार्रवाई
विराट के साथ-साथ अनुष्का शर्मा से भी भावना कोहली के अच्छे रिश्ते हैं. इंस्टाग्राम पर खूब सक्रिय रहने वाली भावना कई बार अपने भाइयों विराट और विकास कोहली के साथ अपनी तस्वीरें पोस्ट करती हैं. कुछ दिनों पहले भी उन्होंने एक इमोशनल पोस्ट करके अपने भाई की मजकर तारीफ की थी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

Virat Kohli With Sister
कौन हैं विराट कोहली की दीदी भावना कोहली धींगरा, हर कदम पर दिया 'चीकू' का साथ