भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर - गावस्कर सीरीज का चौथा टेस्ट मैचस मेलबर्न क्रिकेट ग्रांउड में खेला गया. जिसमें भारत को करारी हार का सामना करना पड़ा. मगर इस हार से बड़ी चर्चा इस समय यशस्वी जायसवाल के विकेट पर हो रही है. यशस्वी भारत के लिए अहम पारी खेल रहे है.

उनके आउट होते ही भारत के हाथ से पूरा मैच ही चला गया. जिसकी वजह से इसकी खूब चर्चा हो रही है. क्रिकेट के कई दिग्गज यशस्वी के विकेट को गलत बता रहे है. जबकि बांग्लादेश के थर्ड अंपायर शरफुद्दौला सैकल ने उनको आउट दे दिया. 

क्यों खड़े हो रहे हैं सवाल 

बॉक्सिंग डे टेस्ट के पांचवें दिन का आखिरी सेशन खेला जा रहा था. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस मैच का 71वां ओवर फेंक रहे थे. जिसपर जायसवाल ने शॉट खेला चाहा. मगर वो चूक गए और गेंद बिल्कुल बल्ले के किनारे से निकल गई. जिसपर ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों ने अपील की लेकिन अंपायर जोएल विल्सन ने आउट नहीं दिया.

कप्तान पैट कमिंस ने बिना देरी के रिव्यू ले लिया और थर्ड अंपायर ने रिप्ले में जायसवाल को आउट दे दिया. जबकि आवाज पकड़ने वाली  स्नीको मीटर में बल्ले और गेंद के बीच संपर्क का कोई भी सबूत नहीं मिला.

बिना किसी सबूत के आउट देने पर पूरे मैदान में चीटर - चीटर का शोर गूंजने लगा.  फैंस इसलिए चिल्ला रहे थे क्योंकि स्नीको मीटर देखने के बाद उनको लगा था कि थर्ड अंपायर जायसवाल को नॉट आउट दे देंगे. यशस्वी ने भी इस फैसले पर विरोध जताया. 

कौन हैं थर्ड अंपायर शरफुद्दौला सैकल


भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में थर्ड अंपायर की भूमिका बांग्लादेश के शरफुद्दौला सैकल निभा रहे थे. शरफुद्दौला बांग्लादेश के पूर्व क्रिकेटर है. जिनको आईसीसी ने अंपायरों की एलीट पैनल की लिस्ट में शामिल किया है.

इस पैनल में जगह बनाने वाले वो बांग्लादेश के पहले अंपायर है. उनके अंपायरिंग करियर पर नजर डाले तो शरफुद्दौला सैकल ने अबतक 100 वनडे, 73 टी20 और 23 टेस्ट मैच में अंपायर की भूमिका निभा चुके हैं. 

खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से. 

Url Title
Who is that Bangladeshi third umpire Sharafuddaula Saikal, who gave out Yashasvi Jaiswal?
Short Title
IND VS AUS 4TH TEST: कौन है शरफुद्दौला सैकल, जिसके फैसले पर मचा बवाल
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Sharfuddoula
Date updated
Date published
Home Title

कौन है वो बांग्लादेशी अंपायर, जिसने यशस्वी जायसवाल को दिया आउट, फैंस ने लगाए 'चीटर-चीटर' के नारे

Word Count
369
Author Type
Author
SNIPS Summary
भारत के ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के विकेट पर बवाल मचा हुआ है. यशस्वी को बांग्लादेशी थर्ड अंपयार शरफुद्दौला सैकल ने आउट दिया. जिसपर फैंस उनको निशाना बना रहा है.