भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न के मैदान पर बॉक्सिंग डे टेस्ट खेला जा रहा है. जिस मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए 19 साल के सैम कोंस्टस को डेब्यू करने का मौका मिला है. वही अपने पहले टेस्ट में ही कोंस्टस कमाल के शॉट खेलते हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने जसप्रीत बुमराह के ओवर में रिवर्स रैंप पर छक्का जड़कर अपनी मंशा जाहिर कर दी थी.
ऑस्ट्रेलिया के ये युवा ओपनर बल्लेबाज सैम कोंस्टस बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले गेंद से की काफी कॉन्फिडेंट दिखाई दे रहे थे. कोंस्टस ने मैच के तीसरे ओवर में ही बुमराह के खिलाफ रिवर्स शॉट खेलने की कोशिश की मगर इसमें वो सफल नहीं हो पाए. मगर पारी के सातवें ओवर में कोंस्टस ने बुमराह की कुटाई कर दी. जो बॉर्डर - गावस्कर सीरीज में सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं.
बुमराह के खिलाफ 4483 गेंद बाद लगा छक्का
भारत के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को ऑस्ट्रेलिया टेस्ट के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट मैच में सैम कोंस्टस ने 2 छक्के जड़ दिए हैं. जिसके साथ ही बुमराह को टेस्ट क्रिकेट में 4483 गेंद बाद छक्का लगा है. कोंस्टस ने एक नहीं बुमराह के 2 ओवर में 10 से ज्यादा रन बटोरे. जोकि युवा बल्लेबाज के लिए काफी अहम है.
सैम कोंस्टस ने अपने डेब्यू टेस्ट में भारत के खिलाफ 60 रनों की पारी खेली. उनको रवींद्र जडेजा ने आउट करके पवेलियन भेज दिया. इस पारी के दौरान कोंस्टस के बल्ले से 6 चौके और 2 छक्के देखने को मिले थे.उनकी इस मैच में विराट कोहली के साथ लड़ाई भी देखने को मिली. जोकि अक्सर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैच में देखा जाता है.
सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाले ऑस्ट्रेलिया के चौथे खिलाड़ी
सैम कोंस्टस (19 वर्ष 85 दिन) टेस्ट कैप पहनने वाले चौथे सबसे कम उम्र के ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हैं. इयान क्रेग ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाले खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 17 वर्ष और 239 दिन में डेब्यू किया था. पैट कमिंस (18 वर्ष 193 दिन) दूसरे और टॉम गैरेट (18 वर्ष और 232 दिन) तीसरे नंबर पर हैं.
- Log in to post comments
IND VS AUS , 4TH TEST: कौन हैं सैम कोंस्टस, जिन्होंने डेब्यू मैच में जड़े जसप्रीत बुमराह की गेंद पर दो छक्के