डीएनए हिंदी: नर्मदापुरम जिले के इटारसी तहसील की रहने वाली प्रीती रजक ने एक इतिहास रच दिया है. प्रीती रजक को इंडियन आर्मी की ओर से प्रमोशन मिला है. दरअसल, प्रीती को भारतीय सेना ने सूबेदार बना दिया है. प्रीती एक चैंपियन ट्रैप शूटर हैं, जो सिल्वर मेडल भी जीत चुकी हैं. वहीं अब भारतीय सेना ने उन्हें सूबेदार का जिम्मा भी सौंप दिया है. हालांकि प्रीती सूबेदार बनने वाली पहली महिला भी बन गई है, जो हर किसी महिला के लिए प्रेरणादायक है. आज आपको इस लेख में प्रीती रजक के बारे में बताने जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें- IND vs ENG Day 3 Highlights: ओली पोप ने इंग्लैंड को पारी की हार से बचाया, शतक बनाकर रहे तीसरे दिन के हीरो
सुबेदार प्रीती रजक ने वर्ल्ड कप शूटिंग चैम्पियनशिप में ट्रेप शूटिंग में भाग लिया था. मिश्र के काहिरा में इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट्स फेडरेशन की ओर से आयोजित वर्ल्ड कप शूटिंग चैम्पियनशिप में प्रीति ने ट्रेप शूटिंग में हिस्सा लिया था. वहीं उसके बाद प्रीती ने इंटकनेशनल सिंगल ट्रैप शूटिंग में भी हिस्सा लिया था. हालांकि प्रीती ने भारत के लिए सिल्वर मेडल भी जीता हुआ है.
साल 2022 में सेना में शामिल हुई थी प्रीती
प्रीती रजक 2022 दिसंबर में सैन्य पुलिस कोर में सेना में शामिल हुई थी. हालांकि भारतीय सेना ने अब उन्हें सुबेदार बना दिया है, जिसके लिए आर्मी ने उन्हें बधाई भी दी है. उन्होंने अपने बयान में कहा कि सूबेदार प्रीती रजक भारतीय सेना की पहली महिला सूबेदार बन गई हैं. प्रीती की ये उपलब्धि नारी शक्ति का एक असाधारण प्रदर्शन है.
एशियन गेम्स में प्रीती ने जीता था मेडल
एशियन गेम्स के 19वें एडिशन के दौरान प्रीती रजक ने ट्रैप महिला टीम में हिस्सा लिया था, जहां उन्होंने रजत पदक अपने नाम किया था. हालांकि प्रीती ने उस दौरान काफी शानदार प्रदर्शन किया था, जिसके बाद उनकी काफी तारीफ भी हुई थी. प्रीती इस समय ट्रैप महिला स्पर्धा में छठे स्थान पर हैं. प्रीती ने नीशानेबाजी में अपनी एक अलग ही पहचान बनाई हुई है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
कौन है प्रीति रजक, जिसे आर्मी ने बना दिया सूबेदार