भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने अपना पद छोड़ दिया है. जय शाह अब आईसीसी के नए चेयरमैन का जिम्मा संभाल रहे हैं. शाह ने ये पद 1 दिसंबर 2024 से संभाला है. ऐसे में अब फैंस सोच रहे थे कि शाह के अब बीसीसीआई का सचिव कौन होगा. हालांकि अब बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने इस पूर्व क्रिकेटर को जय शाह की जगह सचिव बना दिया है. आइए जानते हैं कि वो पूर्व खिलाड़ी कौन है.
जय शाह की जगह ये होगा नया बीसीसीआई सचिव
जय शाह बीसीसीआई के सचिव का जिम्मा साल 2019 से संभाल रहे थे. हालांकि अब शाह के बाद रोजर बिन्नी ने संवैधानिक शक्तियों का उपयोग करके पूर्व क्रिकेटर देवजीत सैकिया को ये जिम्मा सौंप दिया है. हालांकि अब बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया होंगे. हालांकि देवजीत तब तक इस पद पर बने रहेंगे, जब तक कोई स्थायी रूप से बीसीसीआई सचिव पद का किसी को नियुक्त नहीं किया जाता है. हालांकि बस तभी तक सैकिया इस पद बैठने वाले हैं.
रोजर बिन्नी ने जेवजीत सैकिया को पद देते हुए कहा, "हालातों को देखते हुए और बीसीसीआई के नियमों तहत मैं आपको तब तक सचिव पद का कार्यभार सौंप रहा हूं. जब तक इस पद के लिए किसी को स्थायी रूप से नियुक्त नहीं किया जाता है."
कौन है देवजीत सैकिया?
देवजीत सैकिया पेशे से एक भारतीय क्रिकेटर रह चुके हैं. उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अपना दमखम दिखा चुके हैं. सैकिया एक एडिवोकेट भी हैं और साथ ही उन्हें क्रिकेट एडमिनिस्ट्रेशन का भी अनुभव है. सैकिया असम के रहने वाले हैं और वो घरेलू क्रिकेट में यानी रणजी ट्रॉफी में अपने राज्य से खेल चुके हैं. सैकिया एक विकेटकीपर हैं और वो मीडिल ऑर्डर बल्लेबाज भी हैं. हालांकि 2022 से सैकिया बीसीसीआई के संयुक्त सचिव रहे हैं.
यह भी पढ़ें- रोहित-शमी के बीच रिश्ते में आई खटास? बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बीच खुला बड़ा राज
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Jay Shah के बाद किसने ली BCCI सचिव की कुर्सी? बोर्ड अध्यक्ष ने इस पूर्व क्रिकेटर को दिया जिम्मा