डीएनए हिंदी: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे चौथे और आखिरी टेस्ट मैच में विराट कोहली का बल्ला जमकर बरसा. उन्होंने तीन साल बाद टेस्ट में शतक लगाया. इससे पहले भारतीय टीम की पूर्व कप्तान ने साल 2019 में इडेन गार्डेंस में बांग्लादेश के खिलाफ 136 रन की पारी खेली थी. कोहली के साथ उनके फैंस को भी इस शतक का सालों से इंतजार था. कोहली की सेंचुरी के बाद सोशल मीडिया पर जमकर रिएक्शन आने लगे. कांग्रेस नेता शशि थरूर ने भी कोहली के शतक पर मजेदार ट्वीट किया.
शशि थरूर ने विराट कोहली को बधाई देते हुए ट्वीट किया, 'ऐसे कई साल थे जब कोहली का एक शतक अपरिहार्य लग रहा था और फिर 3 साल ऐसा सूखा हुआ जब दिल टूटना अपरिहार्य लग रहा था. आज फिर शानदार दिनों की वापसी हो गई. विराट कोहली के लिए, भारत के लिए और हम सभी प्रशंसकों के लिए मैं रोमांचित हूं!'
ये भी पढ़ें- IND vs AUS 4th Test: ड्रॉ की ओर अहमदाबाद टेस्ट, अब न्यूजीलैंड की जीत की दुआ करेंगे भारतीय फैंस
बता दें कि शशि थरूर क्रिकेट को बहुत पसंद करते हैं. वो अक्सर क्रिकेटरों को लेकर ट्वीट करते रहते हैं. हाल ही में संजू सैमसन को वनडे टीम में जगह नहीं मिलने पर उन्होंने सवाल उठाए थे. थरूर ने ट्वीट किया, ‘और संजू सैमसन का क्या? उनका वनडे में 76 औसत है लेकिन इसके बावजूद उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे टीम में शामिल नहीं किया गया.'
There were years when a century by @imVkohli seemed inevitable, & then a fallow period of three years when heartbreak seemed inevitable. So pleased that today turned out to be a return to the glory days. Thrilled for Virat, for India and for all of us fans!
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) March 12, 2023
उन्होंने कहा, 'ये अच्छी बात है कि जो अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे उन्हें लगातार मौका दिया जा रहा है, लेकिन उन खिलाड़ियों का क्या जिनकी बल्लेबाजी और गेंदबाज अच्छी है.'
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
'जब दिल टूटना अपरिहार्य लग रहा था', विराट कोहली के शतक पर शशि थरूर का मजेदार ट्वीट