डीएनए हिंदी: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर वसीम अकरम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में हैं. पहले एशिया कप और फिर वर्ल्ड कप की वजह से वह लगातार व्यस्त थे. बतौर एक्सपर्ट और कमेंटेटर वह कई कार्यक्रम कर रहे थे. अब वह फिर से ऑस्ट्रेलिया में हैं और वहां पहुंचते ही उन्होंने एक पोस्ट शेयर की है. उनके पोस्ट पर फैंस के काफी रिएक्शन भी आ रहे हैं. दरअसल पिछले काफी समय से पत्नी से दूर रहने के बाद वह उनसे मिले और मिलते ही उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है.
Wasim Akram Instagram Post
वसीम अकरम ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है. इसमें वह अपनी पत्नी के साथ हैं और इसके साथ उन्होंने मिस यू का हैशटैग भी इस्तेमाल किया है. उन्होंने दोनों की एक सेल्फी शेयर की है और उसे कैप्शन दिया है. फाइनली, मैं और शनीरा एक साथ हैं और हम दोनों 3 महीने के बाद साथ आए हैं. पिछले 3 महीने से पाकिस्तान में काफी काम था, हैलो सिडनी.
बता दें कि वसीम अकरम की दूसरी पत्नी शनीरा ऑस्ट्रेलिया की हैं. उन्होंने पहली पत्नी की मौत के बाद साल 2013 में शनीरा से शादी की है. शादी के बाद भी शनीरा ज्यादातर वक्त ऑस्ट्रेलिया में ही रहती है. पहली शादी से अकरम के 2 बेटे हैं.
यह भी पढ़ें: स्टीव स्मिथ ने विराट कोहली को बताया सबसे महान, रोहित-बाबर का नहीं लिया नाम
साल 2009 में हुई थी वसीम अकरम की पहली पत्नी की मौत
बता दें कि वसीम अकरम की पहली पत्नी हुमा की मौत साल 2009 में एक दुर्लभ बीमारी की वजह से हुई थी. पत्नी की मृत्यु के बाद अकरम ने डिप्रेशन में जाने की बात भी कबूली थी. 2013 में उन्होंने शनीरा से शादी की है. पहली शादी से उनके 2 बेटे हैं. शनीरा से शादी के बाद उनकी एक बेटी हुई है जो अभी सात साल की है. अकरम ने पिछले महीने दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि अब मैं सिर्फ यह सोचता हूं कि मैं जो भी करता हूं उसका असर मेरे तीनों बच्चों पर क्या पड़ेगा.
यह भी पढ़ें: हार्दिक पंड्या तो हैं ही फिट, अर्शदीप-उमरान मलिक समेत इन खिलाड़ियों की बॉडी देखें वीडियो में
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
पत्नी से मिलने के लिए बेकरार थे वसीम अकरम, मिलते ही सबसे पहले किया यह काम