आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया दुबई पहुंच गई है और टीम को 20 फरवरी को अपना पहला मैच खेलना है. लेकिन इससे पहले एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर भी टूर्नामेंट के लिए टीम का हिस्सा हैं और वो भी दुबई पहुंच गए हैं. इस बीच तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2025 के लिए नीलामी हुई थी. इस ऑक्शन में वॉशिंगटन सुंदर का नाम भी आया और वो बेहद कम पैसों में बिक गए. उन्हें आईपीएल 2025 की सैलरी के सिर्फ 2 प्रतिशत रकम मिली है. आप कीमत जानकर हैरान रह जाएंगे.
TNPL में सुंदर को मिले बस इतनी रकम
तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2025 ऑक्शन में भारतीय ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर को त्रीची ग्रैंड चोलस ने अपनी टीम में शामिल किया है. सुंदर को त्रिची ने महज 6 लाख रुपये में खरीदा है. हालांकि ये रकम उनकी आईपीएल 2025 सैलरी की सिर्फ 2 प्रतिशत रकम है. ऐसे में काफी फैंस हैरान होंगे कि मैच विनर खिलाड़ी को सिर्फ 6 लाख रुपये मिले हैं. इससे पहले सुंदर 8 सीजन तक सीचेम पैंथर्स की टीम के लिए खेला करते थे.
Washington Sundar sold to Trichy for 6 Lakhs in TNPL auction. 🤯🌟pic.twitter.com/INgpSo8M9j
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 15, 2025
आईपीएल 2025 में मिले इतने पैसे
आपको बता दें कि वॉशिंगटन सुंदर को आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस ने अपनी टीम में शामिल किया है. उन्हें आईपीएल नीलामी में 3.20 करोड़ रुपये में खरीदा है. इसकी 2 प्रतिशत की रकम यानी टीएनपीएल में 6 लाख रुपये में वो बिके हैं. आईपीएल में सुंदर गुजरात से पहले सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेला करते थे और तब उनकी सैलरी लगभग 8 करोड़ रुपये थी.
TNPL में इस खिलाड़ी को मिली सबसे बड़ी रकम
गौरतलब है कि तमिलनाडु प्रीमियर लीग के 9वें सीजन के लिए ऑक्शन में कई महंगे खिलाड़ी बिके हैं. भारतीय स्टार विजय शंकर टीएनपीएल में सबसे महंगे बिके हैं. उन्हें कोवई किंग्स ने 18 लाख रुपये में खरीदा है. इसके अलावा आर अश्विन 16 लाख रुपये में बिके हैं.
यह भी पढ़ें- चैंपियंस ट्रॉफी से पहले दुबई पहुंची टीम इंडिया, एयरपोर्ट पर खिलाड़ियों ने की मौज-मस्ती- Video
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

वॉशिंगट सुंदर
Washington Sundar को TNPL में मिले IPL सैलरी के सिर्फ 2% पैसे, इतनी कम कीमत का नहीं होगा यकीन