डीएनए हिंदी: पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने सोशल मीडिया पर एक ट्वीट शेयर कर फैंस से मजेदार सवाल पूछा है. उन्होंने प्लेइंग 11 की एक तस्वीर ट्वीट की है जिसमें वह और राहुल द्रविड़ नॉटआउट हैं. इस मैच में सहवाग ने दोहरा शतक भी जड़ा था. सहवाग ने आलियांज सीरीज के पहले टेस्ट की तस्वीर शेयर की है. इस मैच में उन्हें दोहरा शतक लगाने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी मिला था. हालांकि सहवाग ने फैंस से जो सवाल पूछा है उसका ज्यादातर लोग सही जवाव नहीं दे पाए हैं.
वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट में पूछा प्लेइंग 11 में क्या है कॉमन?
वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट कर पूछा कि इस प्लेइंग 11 में एक बात कॉमन है, बताएं. कुछ लोगों ने कहा कि इसमें सिर्फ एक ही स्पिनर है हरभजन सिंह जो कि गलत जवाब है. कुछ लोगों ने कहा कि आपने और राहुल द्रविड़ ने दोहरा शतक लगाया था वह भी गलत जवाब है.
Forget the scorecard, one very interesting thing about this Indian 11.
— Virender Sehwag (@virendersehwag) December 4, 2022:
Can you point out ? pic.twitter.com/1pQsNhOuDG
यह भी पढ़ें: जसप्रीत बुमराह ने पहनी इतनी महंगी शर्ट, इस कीमत में आप कर आएंगे विदेश ट्रिप
सभी 11 खिलाड़ियों ने टेस्ट में लगाया है शतक
दरअसल इस प्लेइंग 11 के सभी 11 खिलाड़ियों ने अपने टेस्ट करियर में शतक लगाया है. अनिल कुंबले, हरभजन सिंह और अजित अगरकर ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने टेस्ट में एक-एक शतक लगाया है. जिस मैच की सहवाग ने तस्वीर शेयर की है यह टेस्ट भारत के 2005-06 पाकिस्तान दौरे की है. लाहौर में खेले इस टेस्ट में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी थी और 7 विकेट पर 679 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था. पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद यूसुफ, शाहिद अफरीदी, कामरान अकमल और यूनिस खान ने बेहतरीन शतक जड़े थे. सहवाग ने इस विस्फोटक पारी में 247 गेंदों पर 47 चौकों तथा एक छक्के की मदद से शानदार 254 रन बनाए थे. यह मैच ड्रॉ के साथ खत्म हुआ था.
यह भी पढ़ें: सैलून चलाते हैं पापा और बेटा रफ्तार से बरपाता है कहर, जानें डेब्यू स्टार कुलदीप की खास बातें
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
सहवाग की इस प्लेइंग 11 में सारे शतकवीर, किस मैच में बना रिकॉर्ड? गूगल पर नहीं यहीं मिलेगा जवाब